आजम हॉस्पिटल खुलने से जनता को होगी लाभ, हॉस्पिटल में 15 दिनों तक मरीजों का मुफ्त होगी इलाज : विधायक
रामगढ़। आजम हॉस्पिटल रांची रोड का विधिवत उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी एवं सम्मानित अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी के द्वारा फीता काटकर किया गया । इस मौके पर सुनिता चौधरी ने कहा आजम हॉस्पिटल आम जनता के कल्याण और आम जनता के सहयोग के लिए किया गया है। इस हॉस्पिटल के उद्घाटन से आम गरीब तबका के लोगों को आसानी से चिकित्सा सुविधा मिलेगी और स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
डॉक्टर आजम ने कहा कि 15 दिनों तक गरीब मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा गरीब मरीजों को कम से कम पैसे में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। 20 वर्षों से रामगढ़ में मरीजों का इलाज कर रहा हूं मैं समाज के निचले तबके के लोगों को जिस तरह सेवा देते आया हूं इस अस्पताल के उद्घाटन के बाद उसी तरह की सेवा देने का काम करूंगा।
इस अवसर पर अस्पताल के संरक्षक सर्जन डॉक्टर रईसुल आजम स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम फातमा, डॉक्टर अजय मिश्रा, डॉक्टर देव बाला प्रियदर्शी, डॉक्टर ऋतुराज सिंह, के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया l मौके पर सम्मनित अतिथि मे बड़कागांव विधान सभा प्रभारी श्री रोशनलाल चौधरी,मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, अशोक कुमार सिंह,गोपाल चौधरी अधिवक्ता संघ के सचिव सीताराम महतो, केन्द्रीय सचिव इंतखाब आलम, ओबीसी मोर्चा जिला कार्यकरी अध्यक्ष हरी रत्नम साहू , संदीप शर्मा, ( लालू शर्मा ),आजसू पार्टी रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल, संजय बनारसी, बलजीत सिंह बेदी,गुड्डू सिंह, सुरेन्द्र महतो, अनुज तिवारी, एजाज अहमद, कुलदीप वर्मा, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष रोहित सोनी, मो इसराइल, खुर्शीद आलम, मुन्ना अंसारी, डबलू करमाली, बबला खेतान, अशोक जैन, रविंदर साव, सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
May 30 2023, 19:10