जिला में बढ़ती चोरी छिनतई, लूट की घटनाओं पर चेंबर ने जताई चिंता
रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी एवं उपसमिति के सभापतिओं की बैठक में लॉ एंड ऑर्डर उपसमिति के सभापति आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने रामगढ़ जिला में बढ़ती चोरी छिनतई, लूट एवं अन्य अपराधिक घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक से चेंबर के प्रतिनिधिमंडल मिलने के बावजूद भी शहर में चोरी छीनताई एवं अपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है ।
आए दिन व्यापारियों के प्रतिष्ठान में लाखों की चोरी हो रही है जो एक चिंता का विषय है इस संबंध में जिला एवं राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से चेंबर को वार्ता करनी चाहिए बैठक में रामगढ़ शहर के आठों वार्ड की सड़कों की दयनीय स्थिति पर भी चर्चा की गई ।
विशेष रुप से लोहार टोला में पंचमुखी मंदिर से लेकर पुराना बस स्टैंड एवं नेहरू रोड की मरम्मत की मांग मानसून से पहले छावनी अधिशासी अधिकारी से करने की बात कही गई चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र ही चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल जिला एवं राज्य के वरीय पदाधिकारियों से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे बैठक में विशेष रूप से चेंबर की वार्षिक आमसभा पर चर्चा की गई एवम यह तय किया गया कि जून माह के अंत में आमसभा आयोजित की जाएगी जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री, अन्य मंत्री अथवा वरीय पदाधिकारियों मैं से किन्ही को आमंत्रित कर व्यापारियों की समस्याओं से उनको अवगत कराया जाएगा।
बैठक में भुरकुंडा की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई बैठक में मुख्य रूप से चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष मनजीत साहनी मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी मानू कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी सह सचिव संतोष तिवारी कार्यकारिणी सदस्य विष्णु पोद्दार पंकज प्रसाद तिवारी मुरारी लाल भूपेंद्र सिंह पप्पू विमल बुधिया विजय मेवाड़ अमित कुमार सिन्हा अमित साहू दिलीप अग्रवालसुबोध पांडे,दिलीप दत्ता पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह मनजी सिंह एवं उपसमिति के सभापति गण उपस्थित थे।
May 30 2023, 14:36