तीर्थयात्री बस हई दुर्घटनाग्रस्त,घायल यात्रियों को पहुंचाया गया सदर अस्पताल देवघर में चल रहा है इलाज
देवघर-चार धाम तीर्थ करा कर वापस तीर्थ यात्रियों को लेकर छत्तीसगढ़ जा रही बस जिले के बुढई थाना अंतर्गत सरपत्ता गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इसमें घटना में करीब आधा दर्जन तीर्थयात्री घायल हुए हैं।घटना बीती रात करीब 11:30 बजे का बताया जा रहा है।सूचना पर बुढ़ई थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला ।
जबकि घटना में घायल यात्रियों को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल देवघर भेजा है।वही अन्य घायलों को सड़क के किनारे सुरक्षित पुलिस की निगरानी में रखा गया है 'इन लोगों को वापस छत्तीसगढ़ भेजने की प्रक्रिया चल रही है ' Iतीर्थ यात्रियों में से एक ने बताया चार धाम तीर्थ पर निकले थे।जिसमे आगरा,वृंदावन,मथुरा, ऋषिकेश,मैहर,बनारस पूजा करने के बाद देवघर पहुंचे यहां से पूजा कर वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे।
चार धाम यात्रा कराने वाले ट्रैवल्स कंपनी से भी बात हो रही है,नहीं तो स्वयं खर्च कर दूसरी वाहन ठीक कर वापस छत्तीसगढ़ जाना पड़ेगा। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।देवघर में घायलों का इलाज चल रहा है।बताया जाता है कि बस का चालक को नींद लग गयी थी जिसके कारण वह स्टीयरिंग व्हील पर नियंत्रण खो दिया, और सड़क के किनारे बस पलट पलट गई। यात्रियों की शोर सुनने पर आसपास के लोग वहां जमा हुए।इसकी सूचना बुढई थाना पुलिस को दी गई।पुलिस पहुंच कर तुरंत घायलों को अस्पताल भेजा है।
वहीं सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
May 30 2023, 12:02