चतरा: 15-20 की संख्या में आए वर्दीधारी, हथियारबंद दस्ते ने मजदूरों के साथ की मारपीट
चतरा: झारखंड / बिहार दोनो राज्य की सीमा हंटरगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग घरी नदी पर पतसुगिया पुल का निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ 15-20 की संख्या में आए वर्दीधारी हथियारबंद दस्ते ने जमकर मारपीट की है।
दस्ता के लोग ने संवेदक और मुंशी को तलाश रहे थे। वर्दीधारी दस्ता मजदूरों के साथ मारपीट करने के बाद उनके 5 मोबाइल फोन अपने साथ लेकर चलते बने।
वही मिली सूचना के अनुसार घटना से डरे-सहमे दो मजदूर भाग गए थे, जो मंगलवार की सुबह कैंप में लौट आए है।
अज्ञात हमलावरों की पिटाई से घायल होने वालों में मो० आलमीन पिता जैनुल अंसारी, मो० समीम पिता इस्माइल मियां एवं नगीना विश्वकर्मा पिता तुलसी विश्वकर्मा सभी ग्राम नावाडीह नेवारी, जिला लातेहार के रहने वाले है। घटना के संबंध में मजदूरों ने बताया कि पतसुगिया नदी के किनारे के पुल निर्माण साइड पर सभी मजदूर खाना बना रहे थे। इसी दौरान कुछ ब्लैक कलर का चितकबरा वर्दीधारी हथियारों से लैस होकर 15 से 20 की संख्या में आए। बगैर कुछ कहे काम कर रहे लोगों पर हमला बोल दिया। जिसमें तीन मजदूर घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी है। घटना सोमवार की देर रात साढ़े दस 11 बजे की है।
May 30 2023, 12:00