डीएमएफटी प्रबंध शासकीय निकाय समिति की बैठक सम्पन्न
डीएमएफटी प्रबंध शासकीय निकाय की बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डीएमएफटी मद से ज़िला के स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण एवं खनन प्रभावित क्षेत्रों में अन्य आधारभूत जन सुविधाओं के लिए चयनित व प्रस्तावित योजनाओं के सन्दर्भ में गहन विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उपायुक्त के अलावे उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, सिविल सर्जन, समाज कल्याण अधिकारी, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, जिला परिषद, पेयजल आपूर्ति, लघु सिंचाई, भवन प्रमंडल सहित अन्य विभागों के अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा डीएमएफटी मद से खनन प्रभावित इलाकों में लोगों की सुविधाओं के चयनित योजनाओं एवं ख़ासकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, समाज एवं बाल कल्याण से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में संबंधित विभागीय अधिकारी स्वयं रुचि लें समय समय पर योजना स्थल पर जा कर कार्यों की गुणवाता को परखें एवं फीडबैक से ज़िला प्रशासन तक पहुंचाएं।
उन्होंने निर्माण कार्य से संबंधित एजेंसी/अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों से कहा कार्य की गुणवत्ता एवं समय योजना पूर्ण करने में कोताही बरतने वाले संवेदकों पर कारवाई करें। साथ ही कार्यपालक अभियंताओं को यह भी कहा योजना प्राकल्लन औचित्यपूर्ण हो एवं डीएमएफटी मद से चयनित योजना व विभागीय योजना से डूप्लीकेसी न हो यह हर हाल में सुनिश्चित कराएं।
इसके अलावा अभियंत्रण विभागों को खासकर भूमि विवादों के कारण योजना क्रियान्वयन एवं पूर्ण करने में आ रही अड़चनों को तुरंत स्थानीय अंचल व पुलिस प्रशासन से समन्वय बना कर मामले का समाधान निकालने के लिए पहल करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने हजारीबाग शहर में प्रस्तावित पुस्तकालय निर्माण कार्य में हो रही अनावश्यक विलम्ब पर नाराज़गी जताई एवं जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता को माह जून के अंत तक पुस्तकालय निर्माण कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया।
इसके अलावा बैठक में कई स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों पर पेयजल समस्या समाधान के लिए डीएमडीटी मद से डीप बोरिंग के प्रस्तावों की मंजूरी दी गई। स्वास्थ्य केंद्रों उपकेंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए मेडिकल उपकरण, संसाधन, स्टॉफ-नर्स क्वॉर्टर, भवन का जीर्णोधार, पेवर्स ब्लॉक, अप्रोच रोड़, मानव संसाधन के लिए नियुक्ति/ भुगतान आदि के प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की गई।
May 30 2023, 11:53