रामगढ़ में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में किया गया एक कार्यशाला का आयोजन
रामगढ़: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में छतरमांडू स्थित टाउन हॉल भवन रामगढ़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती रीता देवी, अपर समाहर्ता श्री नेलसम एयोन बागे सहित अन्य अतिथियों एवं अधिकारियों का पौधा देकर कार्यक्रम में स्वागत किया गया जिसके उपरांत उपायुक्त सहित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी देने के क्रम में बताया कि योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार की दिशा में लोगों को अग्रसर करने के उद्देश्य से यह योजना संचालित है जिसके तहत महिलाओं को सिलाई कढ़ाई, नर्सिंग के साथ विभिन्न क्षेत्रों एवं पुरुषों को विभिन्न तकनीकी कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है।
खास बात यह है कि योजना के तहत 3 माह से लेकर 2 साल तक के प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थी को किसी भी तरह का कोई भी खर्च वहन नहीं करना होता है। सरकार द्वारा प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के दौरान रहने, खाने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। वर्तमान समय में योजना को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है इसी उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें आप सभी जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों आदि की सहभागिता किस प्रकार से इस योजना को सफल करने में सुनिश्चित की जाए के संबंध में सभी को जानकारी दी जा रही है। मौके पर उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि योजना के सफल संचालन में आप सभी का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है।
खास तौर पर उपायुक्त ने पुलिस पदाधिकारियों को थाना स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने एवं विभिन्न क्षेत्रों के निरीक्षण के क्रम में युवाओं को योजना के प्रति जानकारी देने व उन्हें योजना से जोड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की।कार्यशाला के दौरान उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से उपायुक्त ने विशेष रुप से अपील करते हुए योग्य एवं जरूरतमंद लोगों को योजना से जोड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि अगर इस योजना को सही तरीके से धरातल पर उतारा जाए तो रामगढ़ जिले के विकास में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। कार्यशाला के दौरान अपने संबोधन में जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी ने योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी देते हुए सभी से योजना को सफल बनाने एवं अधिकारियों सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों को योजना के क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की वही अपर समाहर्ता नेल्सम ए एयोन बागे ने बहुत ही सरल भाषा में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की सभी को जानकारी देते हुए सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से योजना को सफल बनाने में अपना योगदान देने की अपील की।
इसके पूर्व स्वागत भाषण देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह ने उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, अपर समाहर्ता सहित अन्य अतिथियों, अधिकारियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी का कार्यशाला में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया वहीं उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना को रामगढ़ जिले में धरातल पर उतारते हुए ज्यादा से ज्यादा योग्य एवं जरूरतमंद लोगों को इससे लाभान्वित करने हेतु जेएसएलपीएस कार्यालय रामगढ़ द्वारा तैयार किए गए रोड मैप की सभी को जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों एवं अधिकारियों का स्वागत किया गया वहीं धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रबंधक कौशल एवं रोजगार रमन कुमार के द्वारा दिया गया।
कार्यशाला के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पुलिस पदाधिकारियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।
May 29 2023, 20:55