सरायकेला:- न्याय संगत आंदोलन में पुलिस हस्तक्षेप के खिलाफ चांडिल में नरेंद्र मोदी और बृजभूषण शरण सिंह का पुतला दहन
सरायकेला : आगामी 28 मई को दिल्ली में महिला पहलवानों के ऊपर पुलिसी बर्बरता तथा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तार के खिलाफ आज 29 मई को चांडिल चौक बाजार में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रृज भूषण शरण सिंह का पुतला जलाया गया।
भारत की राजधानी नई दिल्ली में महिला पहलवान पिछले 23 अप्रैल से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद व अखिल भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन कर रहे थे, और कल महिला सम्मान महापंचायत दिल्ली के जंतर मंतर में होने जा रहा था।
लेकिन पुलिस विभिन्न सामाजिक संगठनों, लोकतांत्रिक, संगठनों के नेताओं कार्यकर्ताओं को सुबह से ही उनके कार्यालयों से उठाकर ले गई कहां ले गई। यह किसी को पता नहीं, इसी के खिलाफ आज चांडिल में प्रधान मंत्री और बृजभूषण शरण सिंह का पुतला जलाया गया।
सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया SUCI(c) के बुद्धेश्वर हांसदा ने कहा कि आज लोकतंत्र की हत्या हो गई लोकतंत्र बोल के हमारे देश में कुछ नहीं बचा अविलंब बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए और उचित सजा दी जाए अन्यथा जन आंदोलन पूरे देश में उग्र होगी ।
कार्यक्रम में शामिल अनंत महतो, अनुराधा महतो, दुखनी मांझी, बुद्धेश्वर हंसदा, अशुदेव महतो, धीरेन गोढ़, धनपति गोप, भुजंग मछुआ, रंजीत कुमार, प्रभात कुमार महतो हराधन महतो आदि साथी उपस्थित थे ।
May 29 2023, 19:15