पूर्वी शिहभूम जिला में कचरा प्रबंधन और निष्पादन प्रशासन के सामने बन गयी है बड़ी चुनौती
सरायकेला : पूर्वी शिहभूम जिला में कचरा निष्पादन को लेकर प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है। प्रशासन जगह चिन्हित कर रही है लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण कचरा निष्पादन प्लांट नहीं लग रहा है।
सबसे पहले जिला प्रशासन ने खैरबानी में कचरा निष्पादन प्लांट लगाने का काम शुरू किया जमीन विचलित हो गई और ठेकेदार को भी 30 परसेंट पैसा दे दिया गया। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण खैरबानी से कचरा निष्पादन प्लान को हटा दिया गया फिर दूसरी जगह जमीन चिन्हित की गई लेकिन वहां भी ग्रामीणों ने विरोध किया तो प्रशासन बैरंग वापस लौट गई ।
वही तीसरी बार जिला प्रशासन ने खैरबानी में ही प्लांट लगाने का निर्णय लिया और इसका ठेका झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज्य सभा सांसद महुआ मांझी के पुत्र को दिया गया। उधर सरकार ने अभिलंब कचरा निष्पादन प्लांट का काम शुरू करने का आदेश दिया । तीसरी बार घर बनी नहीं कचरा प्लांट लगाने को लेकर प्रशासन की सुगबुगाहट शुरू हो गई ।वही फिर ग्रामीण सड़क पर है वही खैरबानी पंचायत के लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
कचरा निष्पादन प्लांट लगाने के खिलाफ आज ग्रामीण उपायुक्त कार्यालय पहुंच अस्त्र-शस्त्र लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी एकदिवसीय धरना पर बैठ गए।
May 29 2023, 18:49