*ग्राम सभा सुखराम पुर विश्राम पुर में बना उपस्वास्थ्य केंद्र बना शोपीस*
बलरामपुर/ तुलसीपुर । ग्राम सभा सुखराम पुर विश्राम पुर में बना उपस्वास्थ्य केंद्र शोपीस बना हुआ है। यहाँ तैनात रुपेश मंगल उपस्थित मिले एएनएम शाहीन परवीन नदारद मिली।
नदारद मिलने पर अभी जल्दी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की थी कार्रवाई काटा था वेतन
इतने डंड के बाद भी यह नाम शहनाज परवीन के कामों में नहीं आया कोई सुधार।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार ने कहा इतना दंड देने के बाद एनम शाहीन परवीन कोई सुधार नहीं आ रहा तो की जाएगी बड़ी कार्यवाही। ग्राम की महिलाओं ने कहा कभी नहीं आती है ए एन एम ना ही कभी स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। किसी महिला का प्रसव
जबकि शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जच्चा बच्चा का ख्याल रखना तथा गर्भवती महिलाओं को प्रतिदिन देखरेख करना लेकिन ग्रामसभा की सभी गर्भवती महिलाएं ए एन एम के इस तानाशाह रवैया के कारण ग्रामसभा की तमाम महिलाएं परेशान हैं ।
लोगों ने यहां तक का कि इनसे अच्छा तो हम सीएससी तुलसीपुर चले जाते हैं या किसी अन्य डॉक्टर से संपर्क कर लेते हैं इनकी तैनाती विभाग ने बेकार में कर दी और यह ग्राम सभा की महिला है इनसे कुछ कहते भी नहीं बनता और कुछ कहो तो इनके घर वाले दबाव बना देते हैं इस कारण इनका नौकरी तो करना बेकार है जब यह काम नहीं करती हैं।
लोगों ने कहा की इनके पूरे परिवार में जहां महिलाएं बिना काम किए पैसा लेना चाहते हैं वहीं के यहां परिवार के लोग शिक्षक हैं वह भी एक मृतक से दो दो लोग तो फर्जी नौकरी करना और फर्जी सरकार से वेतन लेना इनकी फितरत में शामिल हो गया इसलिए अब इनकी मानसिकता को कोई बदल नहीं सकता अगर बदल सकता है तो वह विभाग हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी चाहे तो ही इन से ड्यूटी करवा सकते हैं अन्यथा इन ड्यूटी करना इनके मुनाफिक की बात नहीं है वैसे तो तमाम महिलाओं ने भी कहा कि टीकाकरण के दिन आ जाती हैं।
वहां पर तैनात रुपेश मंगल ने बताया कि क्या करें भाई साहब हम राजस्थान के निवासी हैं हम नौकरी करने आए हैं उनको रहना चाहिए आना चाहिए ग्रामीणों से मिलना चाहिए उनके ग्रामसभा का मामला लेकिन नहीं आ रही है तो हम क्या हम तो कांटेक्ट पर नौकरी कर रहे हैं वह तो विभाग से नौकरी कर रही हैं उनके गांव सभा का मामला है उनको तो कुछ ग्रामीणों के बारे में सूचना चाहिए फिर उन्होंने यह भी बताया कि विभाग से कोई व्यवस्था नहीं है केंद्र पर अभी अव्यवस्थाओं का शिकार भी केंद्र पर है अपने उच्च अधिकारियों से हम बार-बार कह रहे हैं कि स्वास्थ्य केंद्र पर जब व्यवस्थाएं होंगी तभी मरीजों का आवागमन होगा और उनको लाभ मिलेगा इस उप स्वास्थ्य केंद्र और मेरे लायक जो है मैं आता हूं।
May 29 2023, 17:58