झापीपा नेता ने की अवैध निजी अस्पतालों के संचालन पर कार्रवाई की मांग
गिरिडीह:झापीपा के बोकारो जिलाध्यक्ष सह प्रभारी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अशोक अग्रवाल आजाद ने जिले के एसडीएम डुमरी द्वारा बाबा अस्पताल को सील किए जाने की सराहना की है।साथ ही एक पत्र डीसी गिरिडीह,एसपी गिरिडीह,सीएस गिरिडीह और एसडीएम डुमरी को लिखकर बाबा हॉस्पिटल में चल रहे काले कारनामों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
पत्र में उन्होंने लिखा कि दो-चार कमरों की निजी बाबा हॉस्पिटल परिसर में एक मेडिकल सेंटर,एक फार्म हाउस,लिविंग हाउस और अस्पताल के कथित झोलाछाप डॉक्टरों और संचालक झोलाछाप डॉक्टर निजामुद्दीन और उसके भाई द्वारा बिना उचित लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के अस्पताल का संचालन एक गंभीर अपराध है और उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।श्री आजाद ने लिखा है कि यह मानवता और अस्पताल नियमावली का घोर उल्लंघन है,सरकार के विभिन्न टैक्सों की चोरी करने वाले बाबा हॉस्पिटल घुजाडीह के कथित झोलाछाप डॉक्टरों और अस्पताल संचालक द्वारा वर्षों से किए जा रहे गरीब,लाचार,बीमार,असहाय महिला से ठगी/धोखाबाजी और निजता के उल्लंघन किए जाने के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
पत्र में लिखा कि हॉस्पिटल का राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 के किनारे खुलेआम अस्पताल नियम की प्रतिकूल अस्पताल का संचालन करना,मरीजों को ठगना, सरकार के विभिन्न टैक्सों की चोरी करना आदि अपराधिक श्रेणी में आता है और एसडीएम मैडम डुमरी तथा प्रभारी चिकित्सक रेफरल अस्पताल की जांच से सब कुछ साफ हो चुका है इसलिए जालसाजो के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की होनी चाहिए।
गौरतलब हो कि जिले के डुमरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कुकुरमुत्ते की तरह निजी नर्सिंग होम तथा अस्पताल खुल गये हैं जहां दो चार कमरे होते हैं। लेकिन सारे बीमारियों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा किये जाने का दंभ भरा जाता है। जबकि आश्चर्य तो होता है जब ऐसे अस्पतालों का उद्घाटन कोई अधिकारी या सरकारी डाक्टर करने पहुंचते हैं।
May 29 2023, 11:39