आरके वॉरियर्स ने जीता सीपीएल सीजन -2 का खिताब,पत्रकार एकादश बनाम लीजेंड इलेवन की मैच से हुआ शुभारंभ
सरायकेला :- चिलगु प्रीमियम लीग (सीपीएल) सीजन - 2 का फाइनल मैच आरके वॉरियर्स और आर एस ब्रदर्स के बीच खेली गई। शुक्रवार रात को दुधिया रौशनी में फाइनल मैच का आयोजन हुआ था।
आरके वॉरियर्स ने 6 विकेट से आरएस ब्रदर्स को हराया। आरएस ब्रदर्स ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में कुल 90 रन बनाकर प्रतिद्वंद्वी टीम आरके वॉरियर्स को 91 रन का लक्ष्य दिया था।
मैच में आरके वॉरियर्स के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। आरके वॉरियर्स की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 11 ओवर एवं 5 बॉल में ही 91 रन का लक्ष्य को हासिल करके सीपीएल सीजन 2 के खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल मैच से पूर्व सीपीएल सीजन के समापन अवसर पर एक फ्रेंडली मैच केखेला गया। पत्रकार एकादश बनाम लीजेंड इलेवन के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया। 6 - 6 ओवर में खेली गई मैच में पत्रकारों और लीजेंड खिलाड़ियों ने खूब मनोरंजन किया।
सीपीएल सीजन 2 के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो उपस्थित थे। हरेलाल महतो ने मैच का शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में भी प्रतिभा है और आगे बढ़ने का जुनून भी है लेकिन प्रोत्साहन और सहयोग की कमी के कारण अनेकों खिलाड़ियों को उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं हो पाता है। हरेलाल महतो ने कहा दलमा तराई क्षेत्र में नाइट मैच का आयोजन होना ही अपने आप में एक ऐतिहासिक कार्य है।
मौके पर सीपीएल के संस्थापक एवं आजसू प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ी नाइट मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं, नए खिलाड़ियों के लिए यह नया प्रयोग है। सरकार की ओर से खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध किया जाना चाहिए। सरकार को क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण तथा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करनी चाहिए।
फाइनल मैच के बाद आठ टीमों के बीच प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले वही आठ टीमें शामिल थी, जिन्होंने सीपीएल लीग में भाग लिया था। रात करीब एक बजे से शुरू हुई प्रतियोगिता सुबह आठ बजे तक चली। प्रतियोगिता में भी आरके वॉरियर्स और आरएस ब्रदर्स की टीम आमने सामने रहीं। रोमांचक मुकाबले के बीच इस बार आरएस ब्रदर्स ने जीत हासिल किया।
आज सुबह आयोजक कमेटी के सदस्यों द्वारा सीपीएल सीजन 2 के विजेता आरके वॉरियर्स को 70 हजार रुपये व ट्रॉफी तथा उप विजेता आर एस ब्रदर्स को 50 हजार रुपये व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। वहीं, मैन ऑफ द मैच के रूप में दिवाकर गोप को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
एक दिवसीय नाइट प्रतियोगिता के विजेता आरएस ब्रदर्स को पुरस्कृत किया गया और प्रतियोगिता में भी मैन ऑफ द मैच का खिताब दिवाकर गोप ने हासिल किया।
इस मौके पर दुर्योधन गोप, गोपेश महतो, दिनेश सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार महतो, प्रदीप गिरी, कुणाल कवि, शिवचरण राजवार, डॉ एन एन महतो, नारायण गांगुली, शेखर गांगुली, फणीभूषन गोप, राजेश गोप, अनंतो गोप, राजकुमार गोप, प्रदीप सिंह, अनूप गोराई, सुभाष मेहता, भीम महापात्र समेत कई लोग मौजूद थे।
May 29 2023, 11:32