गजराज पहुंचे मानिकुई जंगल में सड़क में आवाजाही के कारण सड़क पार करने में मुस्किल,लोगो गजराज को देखने में उमड़ी भीड़
सरायकेला : दलमा वाइल्डलाइफ सेंचूरी के गजराज आज साम को भटकते हुए चांडिल के मानिकुई तीखा मोड़ के सामने जंगल में विचरण करते हुए देखा गया।
गजराज को देखने के लिए सैकडो राहीगिर पहुंच गए ।सभी राहिगिर गजराज को देखने जुटे साथ ही आपने आपने मोबाइल पर सेल्फी लेने में मस्त रहे ।किसी को डर नही। इस दौरान लोगो की जान भी चले जाते है। कभी कभी गजराज मनुष्य को देखते ही आक्रोशित हो जाते है।
मानिकुई जंगल होते गजराज का झुंड विचरण करते हुए कांड्रा जंगल की ओर मुब करेगा ,सड़क पर गाड़ी की आवाजाही के कारण जंगल की नीचे में विचरण करते देखा गया।
चांडिल से सरायकेला /कांड्रा जाने वाले सड़क साथ ही चौका से कांड्रा सरायकेला जाने वाले मुख्य दो राज मार्ग के कारण गजराज धीरे धीरे जंगल से उतरने लगा और सड़क पार करके कांड्रा जंगल की ओर झुंड चल पड़े।
कभी कभी गज का झुंड सड़क पार करने की दौरान गाड़ी पर आक्रमण कर देते है।छोटे गाड़ी वाहन और बाईक सवार यात्री की दुर्घटना गस्त हो जाते सूर्य ढलते ही गजराज का झुंड जंगल से नीचे उतरने लगता ।
आज सेकडो जंगली गजराज विभिन्न छोटे बड़े जंगल में डेरा डाला हुए हे।ओर भोजन की खोज में गांव की प्रवेश कर जाते है। जिला के सभी वन विभाग में ग्रामीण क्षेत्र में वाचार् का टीम गठित है।जो हाथी की आगमन और जाने की सूचना मुख्यालय उपलब्ध कराते हैं।
फिर भी ग्रामीणों को हाथी आने जाने की सूचना नही मिलता जिसे किसान की जाने चले जाते ।
May 26 2023, 18:15