पुलिस ने तीन हत्याकांड का किया खुलासा, इस वजह से अपराधी घटना को देता था अंजाम
मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में लगातार हुए तीन हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार नशे की पूर्ति के लिए हत्यारा लोगों को अपना टार्गेट बनाते हुए पहले उससे छिनतई करता था और फिर उसकी पहचान उजागर न हो इसके लिए अपने टार्गेट की हत्या कर कर देना अपराधी शिवचंद्र पासवान उर्फ भालवा ने एक ही मॉडल अपना रखा था।
गौरतलब है कि अहियापुर थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल, 01 मई और 08 मई को घर निर्माण कार्य में लगे ड्यूटी पर तैनात नाइट गार्ड को लोहे की सरिया घोंप कर भालवा ने हत्या कर दिया गया था।जबकि एक शख्स घायलावस्था में अभी भी अस्पताल में इलाजरत है।
पुलिस के लिए ये हत्याकांड सिरदर्द बना हुआ था। लेकिन नगर डीएसपी राघव दयाल के नेतृत्व में इस हत्याकांड का सफल उद्भेदन किया गया। अपराधी भालवा ने मृतक से मोबाइल का छिनतई किया था जिसे पास के लोगों से बेच दिया था। पुलिस ने मृतक के मोबाइल के टावर का लोकेशन को डिटेक्ट कर हत्या के अपराधी को धर दबोचा। पुलिस ने हत्यारा भालवा के पास से हत्या में प्रयुक्त 02 सरिया , तीन मोबाइल, 01 लकड़ी का बेट, 01 कुदाल बरामद किया है।
मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अहियापुर थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल से 8 मई के बीच तीन नाइट गार्ड की सरिया घोंपकर हत्या कर दिया गया था।
तीनों की हत्या एक ही समय में एक ही तरीके से किया गया था। अनुसंधान में तीनों मृतक का मोबाइल बंद होने का टावर लोकेशन एक ही का पता चला। इसके आधार पर चार लोगों से पूछताछ के बाद हत्यारा को गिरफ्तार कर लिया गया।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
May 25 2023, 21:41