12 करोड़ की लागत से शीशी डाटम में होगा भव्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण : सविता महतो
विधायक ने शिलापट्ट अनावरण कर किया शिलान्यास
![]()
सरायकेला : कुकडु प्रखंड क्षेत्र के शीशी डाटम में गुरुवार को 480 अल्पसंख्यक छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय का शिलान्यास विधायक सविता महतो व जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने संयुक्त रुप से शिलापट्ट अनावरण कर किया।
इस दौरान विधायक ने कहा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा करीब 12 करोड़ कि लागत से अल्पसंख्यक छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। आवासीय विद्यालय का निर्माण होने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के लिए बाहर नहीं जाकर हमारे विधानसभा क्षेत्र में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पाएगी।
विधायक ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का प्रयास कर रही हूं। मेरे पति स्व सुधीर महतो के अधुरे सपनों को लगातार पुरा करने में लगी हूं।
विधायक ने कहा आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य 18 महीने में पूर्ण हो जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार गोप, तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, एएसआई रंजीत प्रसाद, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इन्द्रजीत महतो, प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष शक्ति महतो, सुनील महतो, नव किशोर, सपन महतो, कित्तीवास महतो, गोपेश्वर कुम्हार, मो दिलदार, बानेश्वर महतो, अंसार अंसारी, मंगल महतो, निरंजन महतो, धीरज महतो, बिदू महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।













May 25 2023, 19:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k