नौकरी का प्रलोभन देकर पैसा उड़ाने वाले गिरीडीह के दो साईबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चाईबासा : नौकरी का प्रलोभन देकर पैसा उड़ाने वाले गिरीडीह के दो साईबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1 लाख 71 हजार रुपये भी बरामद कर लिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जुबली तालाब रोड स्थित साईबर कैफे, सीएसपी सेंटर से एक संदिग्ध साइबर अपराधकर्मी अनिकेत कुमार मिश्रा, गांव तेलोडीह, थाना राजधनवार, जिला गिरीडीह को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से सीएसपी साइबर कैफे संचालकों के पेटीएम मर्चेंट क्यूआर कोड के माध्यम से साइबर फ्राड कर मंगाए गए 1 लाख 71 हजार 520 रूपए जिसकी निकासी साइबर कैफे, सीएसपी संचालकों के एकाउंट से किया गया था, उसे जप्त किया गया। इस कार्य में संलिप्त इसके एक अन्य सहयोगी छोटू मण्डल, गांव मरगोडीह, थाना गाण्डेय, जिला गिरीडीह को चाईबासा पुलिस ने गिरीडीह से गिरफ्तार कर लायी।
साइबर फ्राड किए जाने के तरीके के बारे में पूछने पर इनके द्वारा बताया गया कि हम लोग एक आकर्षक लिंक जैसे नौकरी के सुनहरे अवसर, वर्क फार्म होम से पैसे कमाए। आपके नाम से लक्की ड्रा निकलना आदि लिख कर विभिन्न व्यक्तियों को उनके वाट्सअप, फेसबुक, टेक्स मैसेज पर भेजते हैं।
यदि कोई व्यक्ति इनके झांसे में आकर उस लिंक को ओपेन कर उसमें अपना विवरणी भरते है तो उस लिंक के माध्यम से संबंधित व्यक्ति का पेटीएम अकाउंट हैक कर लेते हैं। उस पेटीएम अकाउंट की राशि साइबर कैफे, सीएसपी सेंटर के पेटीएम मर्चेंट क्यूआर कोड पर ट्रांसफर कर देते हैं। संबंधित साइबर कैफे, सीएसपी सेंटर के संचालक को सेवा शुल्क देकर उनके एकाउंट से रूपये की निकासी कर लेते है।
इनके अलावा हैक किए गए पेटीएम अकाउंट पर इनके द्वारा आनलाइन लोन सेक्शन कराकर उक्त राशि को भी सीएसपी साइबर कैफे के पेटीएम मर्चेंट क्यूआर कोड में ट्रांसफर कर निकासी कर लेते हैं। इस दौरान भुक्तभोगी को यह भी पता भी नहीं चल पाता है कि उनके नाम पर लोन सेक्शन हो गया है। एसडीपीओ ने कहा कि इसमें संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। साथ ही लोगों से अपील है कि इस प्रकार के कोई भी गलत लिंक को बिना जाने ओपेन नहीं करें। जिससे साईबर अपराधी आपके बैंक खाते से पैसा की निकासी कर सके। इन लोगों के पास से नगद पैसा के साथ दो मोबाईल, पांच एटीएम कार्ड, दो कार्ड रीडर, एक पेन ड्राइव भी जप्त किया गया है।
छापेमारी दल में सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार मंडल, पुन कुमार यादव, नरेश प्रसाद सिंह, पंकज कुमार, कैलाश प्रसाद महतो समेत अन्य मौजूद थे।
May 25 2023, 16:59