3 माह से वेतन नहीं मिलने पर बाजार समिति में पीडीएस मजदूरों ने दिया धरना
कैमूर : खबर कैमूर से आ रही है जहां मोहनिया बाजार समिति में 3 माह से वेतन नहीं मिलने पर पीडीएस मजदूरों ने धरना प्रदर्शन दिया है।
बता दें कि पिछले 3 माह से मोहनिया बाजार समिति में काम कर रहे पीडीएस मजदूरों को वेतन नहीं मिल रहा है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बार बार कहने पर भी अधिकारियों द्वारा बात ना सुनने पर आज पीडीएस मजदूरों द्वारा सुबह से ही बाजार समिति मोहनिया में धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है।
वही मजदूरों ने बताया कि हमें पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिला है जिससे हमें बच्चों का इलाज कराने में घर का राशन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि हम लोग सीधे तरीके से पीडीएस वेतन पर ही निर्भर है। वेतन नहीं आता है तो हमारे घर का खर्चा चलना बंद हो जाता है। बार-बार अधिकारियों से कहने के बावजूद भी हमारी बातों को नहीं सुना जाता जिससे हमें काफी परेशानी हो रही है।
वही गोदाम प्रभारी ने बताया कि पिछले 3 माह से काम कर रहे पीडीएस मजदूरों की सैलरी नहीं आ रही है। जिससे इन्होंने आज बाजार समिति में धरना दिया है। मजदूरों से बात हो गई है और वह आज शाम से काम करना शुरू कर देंगे और जल्द से जल्द हम लोग बकाए वतन को दिलाने का कोशिश करेंगे ।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
May 24 2023, 18:46