रांची:देश के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सबसे बड़े हाई कोर्ट का किया गया उद्घाटन
रांची :- झारखंड हाई कोर्ट को आज इको फ्रेंडली बिल्डिंग की सौगात मिलेगी मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के सर्वोच्च पद पर विराजमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रहेंगी।
वहीं राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित हाईकोर्ट के सभी पूर्व जस्टिस व न्यायाधीश भी उपस्थित रहेंगे अबसे कुछ मिनटो के बाद होगा हाईकोर्ट भवन का उद्घाटन ।
झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन के निर्माण की आधारशिला 9 फरवरी 2013 को रखी गई थी। 18 जून 2015 को हाईकोर्ट भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था लगभग 2 साल निर्माण कार्य बाधित रहा संशोधित डीपीआर के बाद पुनः कार्य शुरू किया गया 30 अप्रैल 2023 को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को भवन सौपा ।
नए हाईकोर्ट भवन किया है, खासियत
झारखंड हाई कोर्ट का नया भवन इको फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंग है पूरी बिल्डिंग बाहरी दीवार आग जल ध्वनि प्रदूषण से सुरक्षित है।
हाईकोर्ट भवन के निर्माण में ओडिशा में निर्मित एएसी ब्लॉक का उपयोग है दो ब्लॉक के बीच में रोक दिया गया है।
इस कारण बिल्डिंग के अंदर व बाहर के तापमान में हमेशा अंतर रहेगा सौर ऊर्जा के लिए बिल्डिंग परिसर में चैनल लगाया गया है।
हाईकोर्ट के इको फ्रेंडली बिल्डिंग में 25 कोर्ट रूम है जिसका क्षेत्रफल 80 फीट लंबा 65 फीट चौड़ा और 40 फीट ऊंचा है।
जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम कॉन्फ्रेंस रूम लाइब्रेरी और डाइनिंग रूम बनाए गए हैं वहीं अन्य 24कोर्ट रूम भी अत्याधुनिक हैं।पहले तल्ले पर दाएं बाएं 6-6 कुल 12 पोर्ट बनाए गए हैं द्वितीय तल पर भी इतने ही कोर्ट है।
वही वरीय अधिवक्ताओं के लिए 76 तथा अन्य अधिवक्ता के लिए 576 चेंबर बनाए गए हैं ।इस पूरे बिल्डिंग में 32 लिफ्ट लगाए गए हैं जिसमें एक बार में 13 व्यक्ति संख्या में व्यक्ति जा सकेंगे कोर्ट रूम में जाने के अलावा एडवोकेट ब्लॉक एजी ऑफिस में भी लिफ्ट का प्रावधान है ।
ग्राउंड फ्लोर पर और दूसरा प्रथम तल पर दो दो स्केलेटन लगाए गए हैं वह झारखंड हाईकोर्ट भवन की लाइब्रेरी भी अत्यंत आकर्षक है इसमें कानून से संबंधित लगभग 5लाख किताबों के रखने की भी व्यवस्था की गई है । बिल्डिंग के अंदरूनी हिस्से के तापमान को नियंत्रित करने के लिए।
वातानुकूलित प्लांट बनाया गया है बता दें कि पूरा परिसर सुंदर दिखे इसके लिए दो हजार विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं।
परिसर को हरा-भरा रखने के लिए 300000 वर्ग फीट में पौधारोपण किया गया है इन पौधों के सिंचाई के लिए स्वचालित व्यवस्था की गई है कैंपस के द्वार संख्या एक से प्रवेश करते हैं 60 साल पुराना साइकस बोनसाई का पौधा लगाया गया है ।
कैंपस के अंदर 50 फीट ऊंचा ध्वज स्तंभ भी लगा है जिसमें राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराता रहेगा।
May 24 2023, 17:57