*इमिलिया कोडर में महाराणा प्रताप जयंती का भव्य आयोजन, थारू जनजाति की बेटियों ने पारम्परिक नृत्य गीत व संगीत से लोगों का मोह लिया मन*
तुलसीपुर/ बलरामपुर । महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर थारू जनजाति के ग्राम इमिलिया कोडर में भव्य आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विद्यान परिषद सदस्य साकेत मिश्रा, विनय द्विवेदी (विधायक गोंडा )व विशिष्ट अतिथि राम शिरोमणि वर्मा सांसद श्रावस्ती रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में थारू जनजाति की महिलाओं ने जहां कलश सोभा यात्रा निकाला वहीं।थारू जनजाति की बेटियों ने पारम्परिक नृत्य गीत व संगीत से लोगों का मन मोह लिया।
सर्वप्रथम विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्रा ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने महाराणा प्रताप के अदम्य साहस की भूर भूर प्रशंसा की वही उनके घोड़े चेतक के प्रशंसा करते हुए कहा कि जब जब इतिहास का पन्ना पलटा जाएगा तब तब चेतक को सबसे पहले याद किया जाएगा।
गोंडा शिक्षण संस्थान द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया प्राचार्य महोदय ने बताया कि 56 गांव के खेल - प्रतियागिताओ में 4०० प्रतियोगियो कबड्डी वालीबाल खो-खो ऊंची कूद बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अंग वस्त्र व सम्मान प्रमाण पत्र भी दिए गए ।
17 गांव के प्रधानों को भी सम्मानित किया गया लगभग 400 बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ अंग वस्त्र वा प्रमाड़ पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा प्रमाण पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम में विनय प्रकाश द्विवेदी ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला तथा रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया इस अवसर पर जहां तमाम प्रधान आदि मौजूद थे। वही थारू परिवार के स्त्री पुरुष व बच्चे शामिल रहे।
May 24 2023, 17:53