/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz जिले के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में किया गया निःक्षय दिवस का आयोजन Ramgarh1
जिले के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में किया गया निःक्षय दिवस का आयोजन


रामगढ़:- देश को वर्ष 2025 तक पूरी तरह से टीवी मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय यक्ष्मा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक माह के 24 तारीख को निःक्षय दिवस मनाए जाने का निर्देश प्राप्त है। 

इसी क्रम में 24 मई 2023 को रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कार्यरत सी०एच०ओ० के द्वारा अपने अपने स्वास्थ्य केंद्र संस्थान में निःक्षय दिवस का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पी०आर०आई० सदस्यों, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं सहियाओं के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन कर लोगों को टी०बी० के प्रति जागरूक किया गया।

साथ ही सी०एच०ओ० के द्वारा अपने-अपने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में टी०बी० के संदिग्ध लोगों का बलगम सैंपल लिया गया वही आम लोगों को टी०बी० के लक्षण एवं इससे बचाव के उपाय से अवगत कराया गया।

इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में स्टेट टॉपर दिव्या कुमारी को बधाई देने पहुंची रामगढ़ की विधायक सुनीता चौधरी

रामगढ़:- झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक एवं इंटर साइंस की परीक्षा पर जारी किया गया जिसमें गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ कैंट में पड़ रही छात्रा दिव्या कुमारी को 479 अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर बनी ।

इस अवसर पर रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी के द्वारा छात्रा दिव्या कुमारी को बुके देकर स्वागत किया गया साथ ही मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई और साथ ही साथ उनके परिवार वालों को कहा की छात्रा दिव्या कुमारी पूरे राज्य में रामगढ़ जिले को एक अलग पहचान दिलाई है और पूरा रामगढ़ गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

विधायक ने कहा इनके उच्च शिक्षा के लिए पूरी आजसू पार्टी आपके साथ खड़ी है। बधाई देने वालों मे आजसू छात्र संघ जिला अध्यक्ष देवा महतो, रामगढ़ महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष रोहित सोनी ,छात्र संघ नगर अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनुपमा सिंह, दीपू गुप्ता ,गगन चौधरी ,पूनम शर्मा ,बबीता सिंह नीरज मंडल संजय बनारसी ,सुमित सिंह ,इमरान खान, युवराज दुबे ,अजय प्रसाद ,रॉकी यादव आदि लोग मौजूद थे।

रामगढ़/झारखंड गोला आईपीएल प्लांट में कार्यरत मजदूर पंप ऑपरेटर की कम के दौरान आकस्मिक निधन


पूर्व विधायक ममता और प्रबंधक के बीच वार्ता के बाद तीन लाख 50 हज़ार का परिजनों को दिया गया मुआबजा

सौरभ नारायण सिंह 

रामगढ़:- गोला आईपीएल प्लांट में इंटेक वेल में कार्यरत मजदूर पंप ऑपरेटर उरबा निवासी राजेश महतो उम्र 41 वर्ष का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गई पोस्टमार्टम के बाद प्लांट के गेट पर उनके शव को रख दिया गया ।

उसके बाद पूर्व विधायक ममता देवी श्रम अधिक्षक रामगढ़ गोला अंचल अधिकारी दुलमी अंचल अधिकारी प्लांट प्रबंधक व मृतक राजेश महतो के परिजन के बीच में समझौता हुआ जिसमें 350000 मैं समझौता हुआ जिसमे₹50000 नगद उनकी पत्नी रीना देवी को दिया गया।

 बाकी तीन लाख 1 महीने के अंदर चेक के माध्यम से दिया जाएगा साथ ही उनकी पत्नी का योग्यता के अनुसार नौकरी व पुत्र का 18 वर्ष होने पर इच्छा अनुसार नौकरी दिया जाएगा साथ ही उनके पुत्र रुपेश व पुत्री ज्योति कुमारी का प्लस टू तक प्लांट के द्वारा पढ़ाई का खर्च दिया जाएगा ।उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन अपने गांव ले गए !

रामगढ़: पीवीयूएनएल में अनुबंध श्रमिकों के लिए हुआ कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

रामगढ़: पीवीयूएनएल में अनुबंध श्रमिकों के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। पहले बैच में 30 नग आईटीआई मैकेनिकल समूह शामिल हैं।A

 प्रशिक्षण शांतनु कुमार, डीजीएम (एमई) द्वारा प्रदान किया जाता है। यह कौशल उन्नयन कार्यक्रम अन्य समूहों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक, वेल्डर, सी एंड आई आदि के लिए भी जारी रहेगा। पुरुषोत्तम लाल, डीजीएम (एचआर) और अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

इस तरह के कौशल विकास कार्यक्रम आज की तेजी से बदलती दुनिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बदलती दुनिया के साथ तालमेल बिठाने के लिए स्किल्स की जरूरत होती है। बदलाव की गति इतनी तेज है कि लोगों को नौकरी के बाजार में प्रतिस्पर्धा करने और जीवन में सफल होने के लिए और अधिक कौशल की आवश्यकता है।

ईसीआरकेयू बरकाकाना ने कैंडल मार्च निकाल कर पुराने पेंशन की मांग की


   

युवा रेलकर्मी पूरी ताकत से पेंशन की लड़ाई के लिए आगे आएं - ओ पी शर्मा

 रामगढ़:- ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा द्वारा एआईआरएफ के आह्वान पर एनपीएस के खिलाफ मशाल जुलूस का आयोजन रविवार शाम को यूनियन कार्यालय बरकाकाना में किया गया ।  

सभी उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में नयी पेंशन को वापस लेकर सभी को सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन या पुराने पेंशन योजना के अंतर्गत लाने की मांग की। इस मौके पर अपनी बात रखते हुए ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने बताया कि आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा की अगुवाई में सभी केन्द्रीय विभागों, राज्य सरकार के कर्मचारियों, शिक्षकों और अन्य कर्मियों के श्रमिक संगठनों का पूरे भारत स्तर पर नये पेंशन समाप्त कर पुराने पेंशन की वापसी के लिए संयुक्त संघर्ष मंच का गठन किया गया है।

 इस मंच में आम सहमति से आंदोलन की रुपरेखा निर्धारित की गई है। हर महीने की 21 तारीख को इस मांग को लेकर कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज मशाल या मोबाइल फोन की रोशनी के साथ जुलूस निकालने का कार्यक्रम संपूर्ण भारत में रेलकर्मियों ने आयोजित किया है।

 उन्होंने आगे भी जो रणनीतियां बनी हैं उसका अनुसरण करने की बात कहीं | इस मशाल जुलूस को सफल बनाने के लिए श्री डी के मोइत्रा, मो हालिम, धर्मेंद्र प्रजापति, अमित कुमार, शकील अहमद, सी डी कुमार, दिलीप नायक, तालिब अंसारी, मो अकरार अहमद, ईश्वर कुमार, लालजी ठाकुर, अशोक महतो, कमल किशोर और सूरज कुमार सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे .

रामगढ़:स्वच्छता पखवाड़ा की भावना में, स्वच्छता अभियान के चौथे दिन जनप्रतिनिधि औरपीवीयूएन के कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं ने चालाय सफाई अभियान


रामगढ़:स्वच्छता पखवाड़ा की भावना में, स्वच्छता अभियान के चौथे दिन, पीवीयूएन के कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं ने मुखिया और अन्य प्रतिनिधियों के साथ मिलकर पास के कटिया बाजार को साफ करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया। 

बाजार क्षेत्र के स्थानीय विक्रेताओं से आग्रह किया गया कि वे आसपास कूड़ा न डालें और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से कचरे का निपटान करें।

इसके अलावा कर्मचारी कल्याण संघ, स्वर्णरेखा महिला समिति एवं बाल भवन के पदाधिकारी भी आवासीय क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए काफी उत्साह के साथ आगे आए.इस चालक को आगे परियोजना के आस-पास के क्षेत्रों में जारी रखा जाएगा।

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने दो हजार का नोट बंद को लेकर केन्द्र सरकार की आलोचना


रामगढ़:-झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने दो हजार रुपये का नोट बंद किए जाने को लेकर केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुये।

 

इसे दूसरी नोटबंदी करार दिया है और कहा है कि मोदी सरकार एक बार फिर देश की जनता की जान के साथ खिलवाड़ करने को आमदा है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

प्रदेश प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को एक गहरा जख्म दिया था। जिससे पूरा असंगठित क्षेत्र तबाह हो गया। छोटे व्यापार ठप्प हो गए और करोड़ों लोगों ने रोजगार खो दिए थे और फिर से वही निर्णय लेना देश की जनता की उम्मीदों के साथ खिलवाड़ है, जिसका जवाब 2024 के चुनाव में देगी।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने अब 2000 रुपये के नोट वाली “दूसरी नोटबंदी” कर रही है। क्या ये गलत निर्णय के ऊपर पर्देदारी नहीं है? उन्होंने कहा कि इस मुद्दे की एक निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तब सच्चाई सामने आएगी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2000 रुपये के नोटों को सिस्टम से वापस लेने का निर्णय लिया है। अब केंद्रीय बैंक दो हजार के नये नोट नहीं छापेगा और दो हजार के पुराने नोटों को 30 सितंबर तक बदलने का समय दिया गया है।

संपन्न हुई भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक,महा-सम्पर्क अभियान पर बनी रणनीति।


रामगढ़:-भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमे पर्यवेक्षक एवं मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह बोकारो विधायक विरांची नारायण उपस्थित हुए,कार्यक्रम का मंच संचालन महामंत्री प्रो.खिरोधर साहू ने किया जिसमे विशिष्ट अतिथि के रूप से प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रविंद्र राय,प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक जेपी भाई पटेल,पूर्व सांसद सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य यदुनाथ पांडे,प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह,पूर्व बीससूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,रामगढ़ प्रभारी शशिभूषण भगत,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह भाजपा रामगढ़ के पूर्व प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू मंचस्थ हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर पूरे अखिल भारतीय स्तर पर महा-सम्पर्क अभियान का कार्यक्रम निर्धारित है जिसे जिला में सफल बनाने हेतु विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि विरंची नारायण सहित मंचास्थ नेताओं ने सर्वप्रथम महापुरुषों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि एवं सामूहिक राष्ट्रीय गान किया तत्पश्चात संबोधित करते हुए कहा की आज झारखंड की परिस्थिति ऐसी है की लोकसभा चुनाव के साथ अगर विधानसभा चुनाव भी हो जाए तो कोई ताज्जुब नहीं होगा,क्योंकि जिस प्रकार खुद सरकार के मुखिया सहित सत्तापक्ष के नेता ईडी के घेरे में आ रहें है।

सरकार में लूट में हिस्सा बने बड़े बड़े अधिकारियों की एक एक कर गिरफ्तारी हो रही है इसे देख कर लगता है की लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होना तय है, इसलिए कार्यकर्ता दोनों चुनाव की मिल कर तैयारी करें। उन्होंने आगे उपस्थित पदाधिकारियों से देश की वर्तमान जरूरत को देखते हुए पूरे एक महीने तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान में पदाधिकारियों। को पूरे दिल से लगने का आवाह्न किया। उन्होंने 24 मई से शुरू होकर आगामी को 25 जून तक चलने वाले देशव्यापी महा-संपर्क अभियान का बिंदूवार उल्लेख करते हुए बताया की,सभी मंडलों में 24 मई तक इसके निमित बैठक संपन्न कर लेना है। 

29 मई को सभी प्रदेशों की राजधानी ने मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री अथवा जहां सरकार न हों वहां केंद्रीय मंत्रियों द्वारा पत्रकारों के साथ वार्ता करना तय हुआ है। 30 और 31 मई को प्रधानमंत्री के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे होने पर जनता को संबोधित करेंगे जिसमे वो वीडियो कांफ्रेंसिंग के मध्यम से बताएंगे की कैसे देश में सबका साथ सबका विकास के नारों के साथ उन्होंने पूरे देश में सर्वांगीण विकास का कार्य शुरू किया।

संपर्क से समर्थन नामक कार्यक्रम 1 जून से 22 जून तक चलेगा जिसके निमित हर विधानसभा में निवास करने वाले 50 विशिष्ट वोटरों के नामों की सूची संग्रहित करने का निर्देश देते हुए कहा की उनके संपर्क सूत्र पर केंद्रीय नेताओं द्वारा संपर्क किया जाएगा और इन सभी कार्यों में सभी मंडल अध्यक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है।इसी तरह 2 से 3 जून तक विकास तीर्थ 4 जून। शोशल मीडिया इंफुलेसर मिट कर उनसे संवाद साथापित करना है ।5 से 6 जून तक लाभार्थी सम्मेलन प्रत्येक विधानसभा स्तर पर करने का निर्देश देते हुए कहा की इसके लिए लोकसभा की नियुक्त 2 सदस्यीय टोली भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

7 और 8 जून को पार्टी के वरिष्ट कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा स्तरीय परिचर्चा करना ज़रूरी है जिसमे लोकसभा की नियुक्त दो सदस्यीय टोली भी शामिल होंगी। इसके तहत हमसे नाराज अथवा किसी भी प्रकार से दूर जा चुके कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मधुर संबंध वहीं इस कार्यक्रम के तहत 10 और 11 जून को पूरे देश में लोकसभा स्तरीय बड़ी रैलियों का आयोजन किया जाना है जिसमे झारखंड प्रदेश में भी दो बड़ी रैलियां होनी तय हुई है। इसी प्रकार 12 से 14 जून तक प्रदेश नेतृत्व के अनुसार सभी विधानसभा क्षेत्र में सातों मोर्चों द्वारा एक संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया जाना तय हुआ है जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अथवा प्रदेश मोर्चा के वरिष्ट पदाधिकारी भी शामिल होंगे। 15 जून को जिले के वरिष्ट नेता एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।16 से 17 तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रदेश के निर्देशन पर व्यापारी सम्मेलन किया जाना तय हुआ है जिसमे लोकसभा की नियुक्त दो सदस्यीय टोली भी शामिल होंगे।कार्यक्रम की बिंदुवार चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की 20 जून से 30 जून तक पार्टी ने मुख्य रूप से घर घर सम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है जो बूथ स्तर पर चलेगा जिसमे मोदी जी के पिछले नौ वर्षों की उपलब्धियों का जिक्र वाला पंपलेट कार्यकर्ताओ को प्रदेश द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा जिसको वो अपने क्षेत्र में वितरित करेंगे।

21 जून योग दिवस 23 जून को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी देश के दस लाख बूथों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के मध्यम से सूचना एवं संवाद स्थापित करेंगे।25 जून आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाना है साथ हीं आपातकाल पर प्रदेश द्वारा दिए गए लिंक और प्रोजेक्टर के मध्यम से डॉक्यूमेंट्री दिखाना एवं इसी 25 जून को माह का अंतिम रविवार होने के अवसर पर प्रबुद्ध लोगों के साथ मन की बात सुनना भी तय किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नारायण चंद्र भौमिक,प्रकाश मिश्रा,वरिष्ट उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी,स्नेहलता चौधरी,बलराम महतो,अखिलेश प्रसाद,खुशीलाल महतो,मंत्री राजेंद्र कुशवाहा,वसुद तिवारी,किरण देवी,रमेश वर्मा,संजीव बाबला,कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार,राजीव पामदत्त,मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,सोशल मीडिया संतोष शर्मा,आईटी सेल प्रवीण सोनू,धीरज साहू,राकेश पांडा, डॉ संजय सिंह,विजय जयसवाल,,रवि मिश्रा,महेंद्र प्रजापति,ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक सोनकर,कैंट मंडल अध्यक्ष शिवकुमार महतो,नमेंद्र चंचल,जयप्रकाश पांडे,सन्नी कुशवाहा, टोकेश सिंह,कीर्ति गौरव,मनोज गिरी,सतीशचंद्र मिश्रा, जगतार सिंह, कूमेल उरांव,लक्ष्मी देवी,विनोद राम, अमिता सोनी,अनिल सोनी आदि लोग शामिल थे।

एनपीपीसीएफ के तहत किया गया एक दिवसीय कैम्प का आयोजन



रामगढ़: सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ० प्रभात के नेतृत्व में रामगढ़ जिला के सभी पंचायतों में एनपीपीसीएफ कार्यक्रम के तहत डॉ० सविता वर्मा और उनकी टीम के द्वारा फ्लोरोसिस बीमारी से संबंधित कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दुलमी प्रखंड के इचातु पंचायत के पंचायत भवन में फ्लोरोसिस से संबंधित कैम्प का आयोजन किया गया।

कैम्प के दौरान सभी आयु वर्ग के कुल 35 व्यक्तियों की फ्लोरोसिस की जांच की गई जिसमे 27 संदिग्ध व्यक्तियों की यूरिन जांच की गई एवं 3 व्यक्तियों में फ्लोरोसिस बीमारी की पुष्टि हुई। साथ ही CHO अनुपमा कालखो एवं रूपा कुमारी के द्वारा 30 वर्ष के ऊपर सभी लोंगो का मधुमेह एवं रक्तचाप आदि की जांच की गई। 

वहीं फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ० सावन कुमार द्वारा कई व्यक्तियों की कुष्ट संबंधि जांच भी की गई।जिला नोडल पदाधिकारी डॉ० सविता वर्मा द्वारा उपस्थित सभी को जानकारी देते हुए बताया गया कि यह बीमारी दांत एवं हड्डी प्रभावित करती है। इसमें हड्डियां टेड़ी हो जाती है एवं दांतो में भूरे धब्बे एवं क्षरण प्रारम्भ हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि फ्लोरोसिस बीमारी से बचने के लिए हमे अपने आहार में ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक आहार शामिल करना चाहिए साथ ही नियमित व्यायाम करनी चाहिए।क्योंकि यही छोटे छोटे बदलाव हमे फ्लोरोसिस, मधुमेह, रक्तचाप एवं हृदय रोग से बचा सकते है।

कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट, NPPCF डॉ० पल्लवी कौशल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि फ्लोरोसिस एक लाइलाज बीमारी है जो धीरे-धीरे हड्डियों को खत्म करने की क्षमता रखती हैं एवं बचाव ही इसका इलाज है। इस बीमारी से बचाव सभी को अपने खाने में हरी सब्जी, फल एवं दुध जैसे पदार्थों को शामिल करना चाहिए और काला नमक के उपयोग से परहेज करना चाहिए क्योंकि काला नमक फ्लोरोसिस बीमारी का एक बहुत बड़ा कारण है। साथ ही उन्होंने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति फ्लोरोसिस की निःशुल्क जाँच सदर अस्पताल में करा सकते हैं।ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह पंचायत भवन मरंगमरचा में कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमे कुल 99 व्यक्तियों की फ्लोरोसिस की जांच की गई। जिसमें 33 लोगों के पेशाब जांच के बाद 31 लोगो मे फ्लोरोसिस बीमारी की पुष्टि की गई।कैम्प को सफल बनाने में DPA आमोद कुमार, ड्रेसर अरविंद, प्रियंका कुमारी, दीपक कुमार, तिकेश्वर, बिटीटी एवं सहिया दीदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कैम्प के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर जानकारी दी गई:-

जंक फ़ूड जैसे चाट-गुपचुप जैसे पदार्थों का कम से कम सेवन करना की सलाह दी गई,अपने आहार में फल, हरी सब्जी, दूध जैसे पदार्थों को नियमित रूप से शामिल करने की सलाह दी गई ,काली चाय के सेवन से बचने की सलाह भी दी गई, फ्लोरोसिस के लक्षण दिखने पर सदर अस्पताल आकर नि:शुल्क जांच करवाएं।,नल के जल को बोरिंग से ज्यादा प्राथमिकता देने की सलाह दी गई।

राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के छात्रों द्वारा सीनियर छात्रों को दी गयी विदाई

रामगढ़:-राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में जूनियर छात्रों की ओर से सीनियर छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, शैक्षणिक प्रभारी डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू तिवारी सहित सभी व्याख्यातागण के द्वारा संयुक्त रूप से संस्था संस्थापक स्व. राधा देवी एवं स्व. गोविन्द साह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । 

समारोह के अवसर पर छात्रों द्वारा गीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । इस मौके पर कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने कहा की शिक्षक प्रशिक्षण की सार्थकता तभी है जब आप पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ समाज के बीच अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे । 

विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू तिवारी ने सभी का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया और विदा लेनेवाले छात्रों को भविष्य में आनेवाली चुनौतियों से निपटने के लिए सदैव तत्पर रहने पर बल दिया । मौके पर डॉ. आशा प्रकाश, डॉ. करलुस टोप्पो, रंजना पाण्डेय, उषा किरण श्रीवास्तव, अनामिका कुमारी, उमेश चंद्र महतो, राकेश रंजन, अरबिन्द कुमार, अर्चना राणा, राहुल चंद्र मंडल, अनिल कुमार केशरी, बुद्धदेव महतो सहित छात्र- छात्राएं मौजूद रहे ।