सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे अपने ननिहाल धातकीडीह,मामा के लड़के की शादी के रिसेप्शन पार्टी में हुए शरीक
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के धातकीडीह गांव मंगलबार की शाम को सड़क मार्ग होते हुए अपने ननिहाल मामा के लड़के की शादी के रिसेप्शन पार्टी में शरीक होने पहुंचे।
धातकीडीह गांव पहुंचने पर सीएम हेमंत सोरेन को जिला प्रशासन के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । इसके बाद सीधे सीएम हेमंत सोरेन अपने मामा के घर के अंदर चले गए। राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के मामा लखीराम किस्कू के पुत्र धरम किस्कू व बधू को आशीर्वाद दिया. इस दौरान पारम्परिक रूप से सीएम का उनके ननिहाल में स्वागत किया गया ।
इस मौके पर गुरुजी शिवू सोरेन । बसंत सोरेन समेत उनके परिवार के सदस्य शादी समारोह में पहुंचे।
वहीं चांडिल अनुमंडल के छऊ कलाकारों में सीएम हेमंत सोरेन को छौ मुखोटा भेंट कर ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में कहा कि इन दिनों पूरे कोल्हान क्षेत्र में छऊ नृत्य चल रहा है. जिसमे झारखंड व पश्चिम बंगाल के छऊ कलाकर झारखंड के विभिन्न गांव में छऊ नृत्य के लिए जाते. जिस दौरान ट्राफिक पुलिस के द्वारा छौ कलाकारों को परेशान करने का काम किया जाता है. जिस कारण समय पर छऊ नृत्य कार्यक्रम स्थल पर नही पहुंच पाने से ग्रामीण व कमेटी के साथ साथ कलाकरों को काफी कुछ सुनना पड़ता है ।
May 24 2023, 11:14