टीबी से मुक्त को लेकर के समीक्षा बैठक*पंचायत स्तर पर मुहिम चलाकर करेगी कार्य
मुजफ्फरपुर में जिला सम्हारणालय के सभा कक्ष में टीबी मुक्त पंचायत एक पहल कार्यशाला का आयोजन किया गया।बता दें स्वास्थ विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भी पंचायत स्तर पर टीबी मरीजों को अब टीबी से मुक्त करने की मुहिम है जिसे लेकर बैठक कर आवस्थ्यक निर्देश दी गई है इस मौके पर जिला यक्ष्मा केन्द्र ने बताया कि प्रत्येक 5 हजार की आबादी पर 250 जांच किये जाने है और 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य है इसको लेकर के ही टीबी रोगियों को गोद लेने की कवायद है और इस क्रम में अब तक जिले में 6 लोगों ने 11 टीबी मरीजों को गोद लिया है और गोद लेने वाले को एक ‘‘निश्चय मित्र‘‘ कहा जाता है जो टीबी मरीजों को 6 माह तक के पौष्टिक आहार को देने में आर्थिक सहायता करता है।
मामले में प्रभारी डीएम आशुतोष द्विवेदी ने बताया की पूरे देश भर में टीबी से मुक्ति को लेकर के जो बड़े प्रयास किए जा रहे हैं उसी क्रम में ही जिले में अंदर अब पंचायत तक टीम पहुंचकर कार्य करेगी और देश को टीबी से मुक्ति दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा इसको लेकर के आज स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला के अन्य विभाग के साथ बैठक करके आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
May 24 2023, 09:46