अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर करवाई लिंगानुपात में कमी को लेकर टीम की छापा*28 केंद्र किए गए सील
मुजफ्फरपुर: स्वास्थ्य विभाग पटना के आदेश पर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की करवाई बनाई गई विशेष टीम की करवाई से संचालकों में मचा हड़कंप तो वही कई मौके से हुए फरार तो वह कई को किया गया है सील सीएस डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने दिया जानकारी। बनी हुई विशेष टीम के द्वारा किया गया है करवाई।।
बता दें कि जिले में चल रही हुई कई अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक के खिलाफ में करवाई किया जा रहा है इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की 19 टीम लगाई गई है जो की जिला के 16 प्रखंड में करवाई कर रही है और इस दौरान में 70 सेंटर पर छापा मारा गया है जिसमे 35 सेंटर अवैध पाए गए हैं जिसमे 28 को सील किए गए हैं जबकि अन्य 7 संचालक मौके पर से फरार हो गए। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में करवाई किया है जिसके बाद संचालक में हड़कंप मच गया है।
मामले की जानकारी देते हुए सीएस डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया जिले में लिंगानुपात में कमी होने के बाद इसे गंभीरता से लेकर करवाई किया गया है और यह मामला पीसी-पीएनडीटी एक्ट को सक्रिय रूप से अनुपालन करने को लेकर किया जा रहा है तो इसी दौरान में यह करवाई किया गया है जिसमे जिले में संचालित निबंधित अनिबंधित वैध अल्ट्रासाउंड केन्द्रों शामिल है जिसको लेकर चिकित्सा पदाधिकारियों एवं दण्डाधिकारियों की 19 संयुक्त टीम गठित कर करायी गयी।
संतोष तिवारी
May 23 2023, 21:47