*दिव्यांगजनों को लाभ दिलाने हेतु विकास खण्डवार आयोजित होंगें शिविर-मुख्य विकास अधिकारी*
दिनांक 20 मई, 2023
बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनों के हितार्थ एवं विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों के चिन्हांकन हेतु विकास खण्डवार शिविर आायेजित किया जायेगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग मेडिकल बोर्ड द्वारा शिविर में दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जायेगा। राजस्व विभाग के अधिकारियों/लेखपालों द्वारा शिविर में दिव्यांगजनों का आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाया जायेगा। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा दिव्यांगजनों का फेमिली आई0डी0 एवं प्राथमिकता के आधार राशन कार्ड बनाया जायेगा। दिव्यांगजनों के हित में एवं विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों के चिन्हांकन करते हुये नियमानुसार लाभ दिलाएं जायेगें। जैसे- दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन), कुष्ठावस्था पेंशन योजना, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना में ट्राईसाइकिल, बैशाखी, कान की मशीन, व्हील चेयर, स्मार्टकेन इत्यादि।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों हेतु 01 जून से 14 जून, 2023 तक विकास खण्डवार 11ः00 बजे से 03ः00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें विकास खण्ड परिसर, बलरामपुर में 01 जून, हर्रैया-सतघरवा 02 जून, उतरौला 03 जून, गैण्डास बुजुर्ग 06 जून, रेहरा बाजार 07 जून, श्रीदत्तगंज 08 जून, तुलसीपुर 09 जून, गैंसड़ी 13 जून व पचपेड़वा 14 जून, 2023 को आयोजित किये जायेंगें। जिसमें स्वास्थ्य, राजस्व, खाद्य एवं रसद व दिव्यांगजन विभाग के अधिकारी उक्त तिथिवार कैम्प लगाना सुनिश्चित करेंगें।
दिव्यांगजन योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को अनिवार्य अभिलेख देने होंगें, जिसमें स्वप्रमाणित एक फोटोग्राफ एवं आधार कार्ड, सक्षम प्राधिकारी द्वार निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र या यू0डी0आई0डी0 कार्ड, सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र ( ग्रामीण क्षेत्र रु0 46080 तथा शहरी क्षेत्र हेतु रु0 56460 से अधिक नहीं होना चाहिए।) जाति, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की छाया प्रति तथा मोबाइल नम्बर देने होंगें।
सूचना विभाग, बलरामपुर द्वारा जारी।
May 23 2023, 15:13