/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :वाइल्डलाइफ गजराज की लड़ाई में एक की गई जान: ग्रामीणों में दहशत saraikela
सरायकेला :वाइल्डलाइफ गजराज की लड़ाई में एक की गई जान: ग्रामीणों में दहशत

सरायकेला : - दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के गजराजों की झुंड अब उग्र होता जा रहा है। ताजा मामला चाकुलिया और बहरागोड़ा के जंगलों में विचरण कर रहे 200 हाथियों देखा गया है।जहां 50 से 60 की संख्या में हाथी चाकुलिया के जंगलों में प्रवेश कर तांडव मचा रहा है । 

वही बहरागोड़ा प्रखंड के कोसाफलिया गांव के फुटबॉल मैदान में दो ट्रास्कर गजराज के बीच जमकर लड़ाई चल रहा है। लड़ाई देखने के लिए आसपास के गांव के लोग इकट्ठा हो गए लेकिन देखते ही देखते हाथी आदमखोर हो गया।

हालांकि गांव के लोग भागने में सफल रहे लेकिन एक व्यक्ति हाथी के चपेट में आ गया वही दोनों हाथों ने अपना गुस्सा उस व्यक्ति पर उतारा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।जबकि दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया । 

वही मृतक घोलाबेडा गांव का रहने वाला मंगल मुर्मू है जबकि घायल राम हांसदा चाकुलिया का रहने वाला है । उधर इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है। हालांकि इसकी सूचना गांव के लोगों ने वन विभाग को दे दी है।

सराईकेला: मंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।

सरायकेला: समाहरणालय स्थित सभागार में मंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त अरवा राजकमल, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

समीक्षा के क्रम में विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा कर योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा क्षेत्र के विकास, महिलाओ के उत्थान एवं गरीब वर्ग को मुख्यधारा में लाने हेतु सभी विभागीय पदाधिकारी को एकजुट होकर कार्य करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा क्षेत्र के विकास में सभी का सहयोग जरूरी है।

सभी पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर विभिन्न योजनाओं के योग्य लाभुकों को लाभान्वित कर सरकार के उद्देश्यों को पूर्ण करें। मंत्री चंपई सोरेन ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित प्री मैट्रिक- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, केंद्रीय योजना मद संविधान की धारा 275/1 अंतर्गत संचालित योजनाएं, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, शहीद ग्राम विकास योजना, सीसीडी योजना, बिरसा आवास, धमकुड़िया भवन, आदिवासी कला केंद् सरना, मसना, जेहरथान, हडगड़ी का संरक्षण एवं विकास, अनुसूचित जनजाति छात्रावास जीर्णोद्धार एवं मरम्मत, वनाधिकार अधिनियम समेत विभिन्न योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न योजना अंतर्गत संचालित विकास कार्यों में गति लाते हुए योजना को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करे, ताकि योजना के उद्देश्य का लाभ लोगों को मिल सके।

पिस्तौल और भुजाली का भय दिखाकर 21 लाख नगद और स्कार्पियो की लूट,पुलिस ने कियानगद और स्कार्पियों बरामद, एक गिरफ्तार

  


चाईबासा:मझगांव थाना अन्तर्गत खैरपाल सदमसाई मोड़ के पास से श्री गणेश इन्टरप्राईजेज के मैनेजर का रोड बाधित कर पिस्तौल और भुजाली का भय दिखाकर 22, 67, 520/रुपये नगद एवं सफेद रंग का स्कोर्पियों लूट लिया।

लूटे गए स्करपियो का निबंधन सं- JHO56P-3425 है। लुट लेने की घटना के बाद मामले की

गंभीरता को देखते हुए एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी थानों को सतर्क करते हुए

निकटवर्ती जिलें को घटना की सूचना दी गई।

 पुलिस अधीक्षक द्वारा अपरधकर्मियों के

 उक्त निर्देश के आलोक में मझगाँव पुलिस द्वारा

त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मियों का पीछा करते हुए कवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत कवाली थाना

के सहयोग से हल्दीपोखर से लूट में प्रयुक्त किया गया सफेद रंग टाटा सूमो और लूटी गई रकम

21,67,360/- रूपया एवं लुटी गई स्कोरपियो निबंधन सं0- को बरामद किया गया।

घटना में संलिप्त एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु

छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- पता- मंजुर अंसारी, उम्र करीब 50 वर्ष, पे0- गुर मोहम्मद अंसारी, ग्राम-बांधडी बांधड़ थाना- जरीडीह, जिला- बोकारो ।

अपराधिक इतिहासः जरीडीह थाना जिला बोकारो से दो बार जेल गए है।

बरामद जप्त सामान-

1. लुटी गई स्कार्पियो निबंधन सं0- JH 06P-3425

2. लुट की घटना में प्रयुक्त सफेद रंग का सुमो गाड़ी जिसका निबंधन सं0- JH 5AV 523

3. लुटी गई कुल 21,67,360/- रूपया

4. itel कम्पनी का की पैड मोबाईल (01)

5. रेडमी 10 प्राईंग टच स्क्रीन मोबाईल (01)

8. काले रंग का एमआई कंम्पनी का टच स्क्रीन मोबाईल- (01)

9. दो लोहे का भुजाल

छापामारी दल के सदस्य:-

1. पु०नि० मनोरंजन प्रसाद सिंह, झींकपानी अंचल।

2. पु०३०नि० ललित रंजन भगत, थाना प्रभारी मझगद थाना

3. पु०अ०नि० विनोद टुडू, थाना प्रभारी पोटका थाना

4. पु0अ0 नि० पवन कुमार, थाना प्रभारी कोवाली

5. पु०अ०नि० प्रशान्त गौरव, मझगाँव थाना

6. स०अ०नि० रामाधार सिंह

7. हव0 मनोहर प्रसाद मेहता

8. आ0/955 संग्रह कुजुर

9. आ0/750 रोयलेन होरो

25 से 30 हाथियों का झुंड पहुंचा चांडिल डेम,किया जल क्रीड़ा,यह झुंड ग्रामीणों को क्षति नही पहुंचाए इसके लिए दी गयी वन कर्मी को सूचना


सरायकेला : दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के हाथी 25/30 की झुंड में बच्चे के साथ भटक कर पहुंचे चांडिल डेम। जलाशय में हाथोयों का झुंड जल कीड़ा का आनंद भी लिया साथ ही हाथी की झुंड को देखने के लिए नौका बिहार के संचालक व पर्यटक द्वारा बोटिंग के माध्यम से नजदीक से हाथी का झुंड को देख सभी लोग आनंदमय हो उठे ।

आज शाम को गजराज की झुंड भटकते हुए पियालडीह व गांगोडीह जंगल होते हुए चांडिल डेम जलाशय के किनारे किनारे में पानी पर जल कीड़ा यानी नहाने लगे। भीषण गर्मी के कारण वन्य जीवजंतु आपने शरीर और प्यास भुजाने के लिए जलाशय में पहुंचते हैं।

 चांडिल डेम नौका बिहार समिति और पर्यटक स्थल में दुकानदारो में दहशत में कही हाथी की झुंड पहुंच कर उत्पात।मचा न दे ।गागोडीह पंचायत के दर्जनों गांव के लोग झुंड को देख कर भयभीत होकर कहीं रात्रि में हाथी का झुंड जंगल छोड़कर गांव में प्रवेश करके उत्पात मचा न दे ,जिसका डर लगा रहता है।

इसकी सूचना चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी को सूचना दिया गया है।

माईन्स रूल्स रेगुलेशन की अवहेलना के कारण होती है दुर्घटना: के लक्ष्मा रेडडी

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बीएमएस ने किया डीजीएमएस मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

धनबाद।पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (बीएमएस) द्वारा सोमवार को डीजीएमएस मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपमहामंत्री सुरेन्द्र कुमार पाडेय, कोल उद्योग प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी सहित कोल इण्डिया एवं सभी कम्पनी स्तरीय सुरक्षा ,सलाहकार एवं कल्याण समिति सदस्य, जे. बी. सी. सी. आई सदस्य सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 

प्रदर्शन को संबोधित करते हुये सुरेन्द्र पांडेय ने कहा कि सुरक्षा नियमों को ताख पर रखकर कोयले का उत्पादन किया जा है। जिस कारण खदानों में जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही है, इसके बावजूद कोल इण्डिया प्रबंधन एवं खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा दुर्घटना को रोकथाम करने हेतु गंभीर नहीं है।

 कोल प्रभारी सह स्थाई सुरक्षा समिति सदस्य भारत सरकार के.लक्ष्मा रेड्डी ने कहा कि माईन्स रूल्स रेगुलेशन की अवहेलना के कारण ही दुर्घटना हो रही है। सुरक्षा नियमों के कड़ाई से पालन नहीं करने के कारण गंभीर एवं जानलेवा दुर्घटना में बढोत्तरी हो रही है। संगठन यह महसुस कर रहा है कि डीजीएमएस द्वारा खदानों का समय पर निरीक्षण न करना एवं निरीक्षण के दौरान पाई गई त्रुटियों को सुधार हेतु प्रबंधन को बाध्य न करना, दुर्घटना के जिम्मेवार दोषियों को दण्डित न कर मात्र खानापूर्ती करना जिससे खदान में कार्यरत मजदूरों एवं अधिकारियों असुरक्षीत महसुस कर रहें है, जिससे भय का वातावरण बना हुआ है।

 इस दौरान 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा डीजीएमएस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में जयनाथ चौबे, अरुण प्रधान, मजरूल हक अंसारी, अयोध्या मिश्रा सिंह, माधव नायक, राजकुमार सिंह, मनोज कुमार रजक, महेन्द्र पाल सिंह, रंजर बेहरा, आषिश मुर्ती, अशोक कुमार मिश्रा, महेन्द्र गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में संघ कार्यकर्ताओ एवं कोयला के श्रमिक उपस्थित थे।

सरायकेला : आदिवासी आक्रोश जनसभा 4 जून को,इसके लिए प्रचार प्रसार शुरू

सरायकेला : आदिवासी आक्रोश जनसभा के लिए प्रचार प्रसार आगामी चार जून को आयोजित

सरायकेला : आदिवासी आक्रोश जनसभा के लिए प्रचार प्रसार आगामी चार जून को आयोजित आदिवासी आक्रोश जनसभा के संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन को देखते हुए ।

आज नीमडीह प्रखंड के अंतिम गांव डाहुबेडा के पारम्परिक लाया श्री मंगल सिंह सरदार के अध्यक्षता में बैठक हुई।

 गांव के जगन्नाथ सरदार बंसाती सरदार लक्षमी सरदार बालिका सिंह सरदार कैलाश जितने शुभाष उतम सरदार एवं संयुक्त आदिवासी समाजिक संगठन के

प्रतिनिधि मंडल शयामल मार्डी, मानिक सरदार श्याम सरदार, रविन्द्र सरदार जगदीश सरदार पशुपति सरदार जयनाथ सरदार शम्भु सरदार आदि लोग उपस्थित थे।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में राजा राममोहन राय की जयंती मनायी गयी


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में राजा राममोहन राय की जयंती मनाया गया एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डाक्टर जटा शंकर पांडे ने कहा राजा राममोहन रॉय (22 मई 1772 - 27 सितंबर 1833) को भारतीय पुनर्जागरण का अग्रदूत और आधुनिक भारत का जनक कहा जाता है। 

इनके पिता का नाम रमाकांत तथा माता का नाम तारिणी देवी था।भारतीय सामाजिक और धार्मिक पुनर्जागरण के क्षेत्र में उनका विशिष्ट स्थान है। वे ब्रह्म समाज के संस्थापक, भारतीय भाषायी प्रेस के प्रवर्तक, जनजागरण और सामाजिक सुधार आंदोलन के प्रणेता तथा बंगाल में नव-जागरण युग के पितामह थे। उन्होंने भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम और पत्रकारिता के कुशल संयोग से दोनों क्षेत्रों को गति प्रदान की। 

उनके आन्दोलनों ने जहाँ पत्रकारिता को चमक दी, वहीं उनकी पत्रकारिता ने आन्दोलनों को सही दिशा दिखाने का कार्य किया।मुख्य रूप से उपस्थित अधिवक्ता निखिल कुमार , प्राचार्य जोयदीप पांडे, अनुदेशक शान्ति राम महतो,अनुदेशक हरी नारायण साहू, अनुदेशक पवन कुमार, अनुदेशक देव कृष्णा महतो, अनुदेशक नन्दलाल दंडपट,अजय मंडल,गौरव महतो , कृष्णा पद महतो, निमई मण्डल, सुस्मा दस,थे।

हज़ारीबाग: उपायुक्त ने की समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक, योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए दिये कई अहम निर्देश

हज़ारीबाग: उपायुक्त, हजारीबाग श्रीमती नैन्सी सहाय, की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में की गई।

 बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती इन्दू खालखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाएँ उपस्थित थी। इस मौके पर उपायुक्त महोदया ने कहा कि कन्यादान योजना मद में आवंटन प्राप्त है।

 योग्य लाभुकों का आवेदन सृजित कर स्वीकृति हेतु समाज कल्याण कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया। मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाड़ली योजना के अच्छादित 78074 लाभुकों में से 76657 लाभुकों के बीच एन.एस.सी. का वितरण किया गया है। शेष - 1417 लाभुकों का एन.एस.सी. वितरण लंबित रहने पर मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कटकमसांड़ी, चुरचू, डाडी, विष्णुगढ़, हजारीबाग ग्रामीण, पदमा, चैपारण, केरेडारी को कड़ी फटकार लगाते हुए यथाशीघ्र संबंधित लाभुकों के बीच एन.एस.सी. वितरण करने का निदेश दिया गया। 

जिला अन्तर्गत सेविका के 22 एवं सहायिका के 18 पद रिक्त रहने पर अविंलब सभी रिक्त पदों पर चयन करने का निदेश दिया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया कि आँगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं के मानदेय मद में आवंटन अप्राप्त है। अतिरिक्त मानदेय का उपलब्ध कराया गया है, जिससे माह-अप्रैल’23 तक सभी आँगनबाड़ी सेविकाओं/सहायिकाओं का भुगतान कर दिया गया है। 

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजनान्तर्गत विभाग द्वारा सभी आँगनबाड़ी सेविकाओं/महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं बाल विकास परियाजना पदाधिकारियों का आई.डी. पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है, जिसे सभी परियोजना को भेजते हुए सत्यापित कर उपलब्ध कराने का निदेश गया है। बाल विकास परियोजना, केरेडारी एवं चुरचू से उपलब्ध कराया गया है, शेष परियोजना को अविलंब सूची को सत्यापित कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। 

सभी 1770 आँगनबाड़ी केन्द्रों में से 1718 केन्द्रों पर एल.पी.जी. गैस आपूर्ति की गई है। शेष 52 केन्द्रों पर आपूर्ति के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हजारीबाग ग्रामीण, कटकमसांड़ी एवं ईचाक को एलपीजी गैस एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर अविलंब गैस आपूर्ति कराने का निदेश गया। 

सरकारी भवन में संचालित सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में बिजली कनेक्षन लगाने का विभागीय निदेश है। अब तक 94 आँगनबाड़ी केन्द्रों पर ही बिजली कनेक्शन की गई है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों द्वारा बताया कि बहुत से केन्द्रों पर पूर्व की गई बिजली वायरिंग खराब हो चुकी है, जिस पर उपायुक्त महोदया ने कहा कि वैसे केन्द्रों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध करायें, ताकि डीएमएफटी मद से वायरिंग कराया जा सके। 

उपायुक्त महोदया ने कहा कि पूर्व में 103 केन्द्रों को माॅडल केन्द्र के रूप से विकसित किया गया है, जिसमें प्ले स्कूल से संबंधित सभी प्रकार की सामग्री आपूर्ति की गई। उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निदेश दिया कि प्राप्त सामग्रियों को आँगनबाड़ी केन्द्र के भण्डार पंजी में संधारित करें एवं नियमित निरीक्षण कर सामग्रियों का सदुपयोग कराना सुनुश्चित करें। वर्तमान में 84 केन्द्रों को माॅडल बनाने की स्वीकृति दी गई है। साथ ही सभी माॅडल केन्द्रों की भौतिक सत्यापन कर सत्यापन प्रतिवेदन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निदेश दिया । 

पोषण ट्रैकर एप्प में वृद्धि निगरानी सप्ताह अन्तर्गत केन्द्र के सभी लाभुकों का माप कराकर आनलाईन प्रविष्टि की जानी है। उपायुक्त महोदय ने झारखण्ड में हजारीबाग की स्थिति खराब रहने पर कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अन्दर सभी योग्य लाभुकों का माप कर पोषण ट्रैकर पोर्टल पर प्रविष्टि कराने का निदेश दिया गया। साथ ही प्रतिदिन आनलाईन प्रविष्टि की माॅनिटिरिंग कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने निदेश दिया गया। 

उपायुक्त महोदया ने बताया कि जून’2023 के प्रथम सप्ताह में एक दिव्यांग शिविर का आयोजन जयपुर की संस्था के द्वारा किया जायेगा, जिसमे दिव्यांग लाभुकों को क्रेपर, एवं कृत्रिम अंग, मुहैया कराया जाएगा। इसके तहत चिकित्सक की एक टीम के द्वारा दिव्यांगों की जाँच कर यंत्र/उपकरण वितरण किया जाना है। उन्होंने कहा कि वैसे सभी दिव्यांगों की सूची अविलंब उपलब्ध कराना सुनुश्चित करेंगे, जिन्हें यंत्र/उपकरण यथा बैसाखी, कान की मशीन, ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर आदि उपलबध कराया जा सके। 

उपायुक्त महोदया ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों/महिला पर्यवेक्षिकाओं को सख्त निदेश दिया गया कि बैठक के दिन अवकाश पर नहीं रहेंगी।   

इस अवसर पर अभिषेक कुमार सिंह, अनुभा श्वेता होरो, सहायक-सह-डाटा इंट्री आपरेटर सतीश कुमार रजक, विजय कुमार दास सहित महिला पर्यवेक्षिकाएँ उपस्थित थी।

चाईबासा :मोटरसाइकिल स्कूटी को हैंडल लॉक को लेकर पुलिस ने चालाया जागरूकता अभियान

खड़े दो पहिया वाहन को पुराने चाभी से लॉक खोल कर बताया कि इतना से सुरक्षित नही है आप की गाड़ी  


चाईबासा: कोल्हान के सदर थाना के प्रभारी प्रवीण कुमार के द्वारा मोटरसाइकिल चालको को जागरूक करने के उद्देश्य से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,पोस्ट ऑफिस चौक, जुबली पार्क, बंधन बैंक के पास खड़े किये गए मोटरसाइकिलो का हेंडिल लॉक दो पुराने मोटरसाइकिल के चाभी से खोलने का प्रयास किया गया। 

पुराने चाभी से बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के 22 मोटरसाइकिल का हेंडिल लॉक आसानी से खुल गया और मोटरसाइकिल स्टार्ट भी हो गया।।

 सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त सभी मोटरसाइकिल को थाना लाया गया है। साथ ही थाना प्रभारी द्वारा वहां खड़े व्यक्तियो को यह दिखाते हुए मोटरसाइकिल में डबल लॉक लगाने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक किया गया। 

चेकिंग के दौरान यह भी देखा गया कि कई मोटरसाइकिल चालक बिना मोटरसाइकिल का हेंडिल लॉक किये बिना ही लापरवाही पूर्ण मोटरसाइकिल लगाकर चले गए है। ऐसे मोटरसाइकिल को भी जप्त कर थाना लाया गया है।

 

आपसभी शहरवासियों से चाईबासा पुलिस की अपील है कि अपने मोटरसाइकिल में सिर्फ हैंडल लॉक करके निश्चिंत ना रहे अलग से चैन एवम ताला (डबल लॉक) अवश्य लगाएं, ताकि किसी की भी बाइक चोरी ना हो सके।

ब्रेकिंग:जिला के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत लावा-कुटाम की जंगल मे एक 70 वर्षीय हाथनी की मौत

सरायकेला :- जिला के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत लावा-कुटाम की जंगल मे एक 70 वर्षीय हाथनी की मौत हो गई । वृद्ध हाथनी बिगत कुछ माह से बीमार थे।

वृद्ध हाथनी लावा-कुटाम के जंगल में रहने लगा था। बीते रविवार की रात को बीमार वृद्ध हाथनी की मौत हो गई। सोमवार की सुबह इसकी सूचना चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी सूचना मिला।

वन विभाग के कर्मी व पशु चिकित्सक टीम के साथ हाथी की पोस्टमार्टम करने को लेकर लावा-कुटाम जंगल के लिए रवाना हो गई हैं ।