संपन्न हुई भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक,महा-सम्पर्क अभियान पर बनी रणनीति।
रामगढ़:-भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमे पर्यवेक्षक एवं मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह बोकारो विधायक विरांची नारायण उपस्थित हुए,कार्यक्रम का मंच संचालन महामंत्री प्रो.खिरोधर साहू ने किया जिसमे विशिष्ट अतिथि के रूप से प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रविंद्र राय,प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक जेपी भाई पटेल,पूर्व सांसद सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य यदुनाथ पांडे,प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह,पूर्व बीससूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,रामगढ़ प्रभारी शशिभूषण भगत,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह भाजपा रामगढ़ के पूर्व प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू मंचस्थ हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर पूरे अखिल भारतीय स्तर पर महा-सम्पर्क अभियान का कार्यक्रम निर्धारित है जिसे जिला में सफल बनाने हेतु विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि विरंची नारायण सहित मंचास्थ नेताओं ने सर्वप्रथम महापुरुषों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि एवं सामूहिक राष्ट्रीय गान किया तत्पश्चात संबोधित करते हुए कहा की आज झारखंड की परिस्थिति ऐसी है की लोकसभा चुनाव के साथ अगर विधानसभा चुनाव भी हो जाए तो कोई ताज्जुब नहीं होगा,क्योंकि जिस प्रकार खुद सरकार के मुखिया सहित सत्तापक्ष के नेता ईडी के घेरे में आ रहें है।
सरकार में लूट में हिस्सा बने बड़े बड़े अधिकारियों की एक एक कर गिरफ्तारी हो रही है इसे देख कर लगता है की लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होना तय है, इसलिए कार्यकर्ता दोनों चुनाव की मिल कर तैयारी करें। उन्होंने आगे उपस्थित पदाधिकारियों से देश की वर्तमान जरूरत को देखते हुए पूरे एक महीने तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान में पदाधिकारियों। को पूरे दिल से लगने का आवाह्न किया। उन्होंने 24 मई से शुरू होकर आगामी को 25 जून तक चलने वाले देशव्यापी महा-संपर्क अभियान का बिंदूवार उल्लेख करते हुए बताया की,सभी मंडलों में 24 मई तक इसके निमित बैठक संपन्न कर लेना है।
29 मई को सभी प्रदेशों की राजधानी ने मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री अथवा जहां सरकार न हों वहां केंद्रीय मंत्रियों द्वारा पत्रकारों के साथ वार्ता करना तय हुआ है। 30 और 31 मई को प्रधानमंत्री के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे होने पर जनता को संबोधित करेंगे जिसमे वो वीडियो कांफ्रेंसिंग के मध्यम से बताएंगे की कैसे देश में सबका साथ सबका विकास के नारों के साथ उन्होंने पूरे देश में सर्वांगीण विकास का कार्य शुरू किया।
संपर्क से समर्थन नामक कार्यक्रम 1 जून से 22 जून तक चलेगा जिसके निमित हर विधानसभा में निवास करने वाले 50 विशिष्ट वोटरों के नामों की सूची संग्रहित करने का निर्देश देते हुए कहा की उनके संपर्क सूत्र पर केंद्रीय नेताओं द्वारा संपर्क किया जाएगा और इन सभी कार्यों में सभी मंडल अध्यक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है।इसी तरह 2 से 3 जून तक विकास तीर्थ 4 जून। शोशल मीडिया इंफुलेसर मिट कर उनसे संवाद साथापित करना है ।5 से 6 जून तक लाभार्थी सम्मेलन प्रत्येक विधानसभा स्तर पर करने का निर्देश देते हुए कहा की इसके लिए लोकसभा की नियुक्त 2 सदस्यीय टोली भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
7 और 8 जून को पार्टी के वरिष्ट कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा स्तरीय परिचर्चा करना ज़रूरी है जिसमे लोकसभा की नियुक्त दो सदस्यीय टोली भी शामिल होंगी। इसके तहत हमसे नाराज अथवा किसी भी प्रकार से दूर जा चुके कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मधुर संबंध वहीं इस कार्यक्रम के तहत 10 और 11 जून को पूरे देश में लोकसभा स्तरीय बड़ी रैलियों का आयोजन किया जाना है जिसमे झारखंड प्रदेश में भी दो बड़ी रैलियां होनी तय हुई है। इसी प्रकार 12 से 14 जून तक प्रदेश नेतृत्व के अनुसार सभी विधानसभा क्षेत्र में सातों मोर्चों द्वारा एक संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया जाना तय हुआ है जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अथवा प्रदेश मोर्चा के वरिष्ट पदाधिकारी भी शामिल होंगे। 15 जून को जिले के वरिष्ट नेता एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।16 से 17 तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रदेश के निर्देशन पर व्यापारी सम्मेलन किया जाना तय हुआ है जिसमे लोकसभा की नियुक्त दो सदस्यीय टोली भी शामिल होंगे।कार्यक्रम की बिंदुवार चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की 20 जून से 30 जून तक पार्टी ने मुख्य रूप से घर घर सम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है जो बूथ स्तर पर चलेगा जिसमे मोदी जी के पिछले नौ वर्षों की उपलब्धियों का जिक्र वाला पंपलेट कार्यकर्ताओ को प्रदेश द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा जिसको वो अपने क्षेत्र में वितरित करेंगे।
21 जून योग दिवस 23 जून को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी देश के दस लाख बूथों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के मध्यम से सूचना एवं संवाद स्थापित करेंगे।25 जून आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाना है साथ हीं आपातकाल पर प्रदेश द्वारा दिए गए लिंक और प्रोजेक्टर के मध्यम से डॉक्यूमेंट्री दिखाना एवं इसी 25 जून को माह का अंतिम रविवार होने के अवसर पर प्रबुद्ध लोगों के साथ मन की बात सुनना भी तय किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नारायण चंद्र भौमिक,प्रकाश मिश्रा,वरिष्ट उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी,स्नेहलता चौधरी,बलराम महतो,अखिलेश प्रसाद,खुशीलाल महतो,मंत्री राजेंद्र कुशवाहा,वसुद तिवारी,किरण देवी,रमेश वर्मा,संजीव बाबला,कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार,राजीव पामदत्त,मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,सोशल मीडिया संतोष शर्मा,आईटी सेल प्रवीण सोनू,धीरज साहू,राकेश पांडा, डॉ संजय सिंह,विजय जयसवाल,,रवि मिश्रा,महेंद्र प्रजापति,ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक सोनकर,कैंट मंडल अध्यक्ष शिवकुमार महतो,नमेंद्र चंचल,जयप्रकाश पांडे,सन्नी कुशवाहा, टोकेश सिंह,कीर्ति गौरव,मनोज गिरी,सतीशचंद्र मिश्रा, जगतार सिंह, कूमेल उरांव,लक्ष्मी देवी,विनोद राम, अमिता सोनी,अनिल सोनी आदि लोग शामिल थे।
May 22 2023, 19:15