चलती ट्रेन से पटरी पर कंटेनर की गिरी बोगी, आवागमन बाधित, पहुंचे अधिकारी
कैमूर : जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां दीनदयाल– गया रेलखंड पर स्थित धनेछा रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की सुबह में एक चलती मालगाड़ी ट्रेन की बोगी पटरी से उतर गई। जिससे परिचालन बाधित हो गयाय़ मौके पर पहुंचे रेलवे आला अधिकारी ठीक करने में जूटे है।
बता दे कि गया से दीनदयाल की तरफ जा रही मालगाड़ी ट्रेन की एक बोगी धनेछा रेलवे स्टेशन के 200 मीटर पूरब तरफ गिर पड़ा और साथ में एक पोल क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे लाइन के बीचो बीच पोल भी गिरने से आवागमन बाधित हो गया। इसकी जानकारी रेलवे विभाग को मिलते ही हड़कंप मच गया। सूचना पाकर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे ट्रेन जेसीबी से उक्त बोगी को पटरी से हटाया गया। उसके बाद पोल को ठीक करने में रेलवे के कर्मचारी जुट गए। हालांकि गनीमत यह रही कि जो मालगाड़ी गया से दीनदयाल की तरफ जा रही थी वह पूरी तरीके से खाली थी।
वही मौके पर सूचना पाकर पहुंचे डीआरएम डीडीयू राजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। अभी कर्मचारी रेलवे लाइन को ठीक करने में जुटे हुए हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। उसके बाद आवागमन शुरू हो जाएगा और मालगाड़ी को भी आगे रोककर जांच किया जा रहा है कि उसमें कोई खामियां है कि नहीं है।
May 22 2023, 18:57