/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz चाईबासा: मझगांव में व्यापारी से स्कार्पियो सहित 22 लाख की लूट saraikela
चाईबासा: मझगांव में व्यापारी से स्कार्पियो सहित 22 लाख की लूट


चाईबासा : मझगांव थाना क्षेत्र के खैरपाल सादोमसाई चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने स्कार्पियो समेत 22 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया। 

रविवार दोपहर करीब एक बजे ओडिशा के मयुरभंज जिला के ररुंआ के व्यपारी सुनील कुमार सुल्हानियां उर्फ डब्बु सेठ के प्राइवेट मैनेजर योगेन्द्र कामिला जैंतगढ़ से पैसा कलेक्शन कर स्कार्पियो से मझगांव होते हुए ररुंआ लौट रहे थे। उसी दौरान पहले से घात लगा कर बैठे अज्ञात अपराधियों ने खैरपाल के सादोमसाई हाथी चौक मोड़ के पास वाहन को रोक दिया। 

उसी दौरान हथियार के बल पर चालक व मैनेजर को वाहन से उतार कर स्कार्पियो सहित 22 लाख नगद लेकर फरार हो गये। इसकी जानकारी होते ही मझगांव पुलिस तत्काल ही एक्शन में आ गई। लूट की घटना की जानकारी होते ही जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इकुड डुंगडुंग समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी लिये। साथ ही सीमावर्ती थाना कुमारडुंगी, मंझारी, तांतनगर, जगन्नाथपुर आदि को सतर्क कर दिया गया। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि कुमारडुंगी में एक स्कार्पियो लावारिस खड़ा है।

 जिसे लूट कांड को अंजाम लेने वाले अपराधियों ने कुमारडुंगी में वाहन को खड़ा कर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये। वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस ने पूर्वी सिंहभूम जिला के हल्दी पोखर से कुछ युवकों को लूट के पैसों के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस अभी तक इसकी पुष्टि नहीं किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जगन्नाथपुर एसडीपीओ इकुड डुंगडुंग ने कहा कि लूट की घटना हुई है, पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है। कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी। लूट कांड का उदभेदन जल्द कर दिया जायेगा।

आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन सराईकेला समाहरणालय में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में लेगें भाग


सरायकेला : आज 22 मई को जिला समाहरणालय स्थित सभागार में माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखंड सरकार, के अध्यक्षता में अपराह्न 11:30 (AM) बजे विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई है।

आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन सराईकेला समाहरणालय में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में लेगें भाग


सरायकेला : आज 22 मई को जिला समाहरणालय स्थित सभागार में माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखंड सरकार, के अध्यक्षता में अपराह्न 11:30 (AM) बजे विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई है।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में योजना को लेकरअंचल अधिकारी और ग्रामसभा के बीच खींचातान शुरू


ग्राम प्रधान ने कहा अनुसूचित क्षेत्र में बिना ग्राम सभा के अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त के नही हो सकती है कोई योजना शुरू

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में पांचवी अनुसूची के तहत अनुसुचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के योजना शुरू करने से पहले संबंधित ग्राम सभा अध्यक्ष से परामर्श करना कानुनन प्रावधान है । 

ग्राम सभा के बीबी क्षेत्राधिकार में मौजा आसनबनी टोला बिरीगोड़ा में पानी टंकी का निर्माण होने का है , किसी भी ग्रामीण जनताओं को और न ही किसी भी जनप्रतिनिधियों को खबर नहीं है।

 ठेकेदार का कहना है कि सेंट्रल गवर्नमेंट का काम है और सी. ओ. का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त है । सी.ओ. और ठेकेदार को मालुम होना चाहिए, की न तो केन्द्र सरकार और न तो राज्य सरकार का कोई भी योजना या कानून अनुसूचित क्षेत्रों के धरातल पर सीधा ,सीधा लागू हो ही नहीं सकता। क्या ? चांडिल के अंचल अधिकारी डोबो की तरह आसनबनी मौजा के भोले भाले ग्रामीणों का भी गर्दन पकड़कर योजना लागू कराना चाहता है।

ठेकेदारों का मनमानी नहीं चलेगी , अंचल अधिकारी के मनमानी नहीं चलेगी , ग्राम सभा जिन्दाबाद उलगुलान जिन्दाबाद उलगुलान जारी है ।

जल , जंगल और जमीन की मालिक ग्राम सभा है , बगैर ग्राम सभा के अनुमति अथवा परामर्श से योजना शुरू करना असंवैधानिक / गैरकानुनी एवं तानाशाही का संकेत है। यहां पेसा कानुन लागु है ।

चाईबासा के बासा टोटों में भाजपा जिला कार्यसमिति कि हुई बैठक, नौ साल के कार्यकाल की दी जानकारी


चाईबासा :के बासा टोंटो में स्थित भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी सिंहभूम के जिला कार्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह जी एवं प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश पुरी जी अध्यक्षता में पश्चिमी सिंहभूम जिला कार्यसमिति की हुई बैठक । 

बैठक की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं डॉ दीनदयाल उपाध्याय जी के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर हुई , बैठक का स्वागत भाषण भाजपा के जिला अध्यक्ष सतीश पूरी के द्वारा , मंच का संचालन गीता बालमूचू जी के द्वारा तथा बैठक का धन्यवाद भाषण श्री ललित मोहन गिलुआ के द्वारा किया गया। 

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ता संगठन की रीड हैं और आप सभी कार्यकर्ता संगठन की संरचना बनाकर कार्य करें एवं घर घर जाकर लोगों से संपर्क करें और प्रधानमंत्री के द्वारा किये गए यशस्वी कार्यों को विस्तृत रूप से उन्हें जानकारी दें ।

साथ ही साथ उन्होंने संगठन को कैसे मजबूती प्रदान की जाए इसको लेकर भी कार्यकर्ताओं को बहुत सारे सुझाव उन्होंने दिया तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं से सुझाव लिया और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में कार्यकर्ताओं को पूरे जोश खरोश के साथ लड़ने को तैयार रहने को कहा। 

प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा जी ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केंद्र में 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष पर सभी मंडलों में सभी जिलों में सभी बूथों पर कार्यकर्ता विशेष कार्यक्रम करें जिसमें नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता टोली बनाकर घर घर जाएं, और बर्तमान झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचारी विफल हेमंत सरकार की विफलताओं को भी बताएं और उन्हें बताएं कि किस तरह इस हेमंत सरकार में झारखंड में हत्या बलात्कार लूट जैसी घटनाओं में 2020 से लगातार वृद्धि हुई है और यह देश का पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जनता के बीच जाएं और उन्हें इस सरकार की विफलता को पूरे विस्तृत तरीके से बताएं ।

भारतीय जनता पार्टी विश्व की एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ चुनाव जीतने के लिए नहीं लगती चुनाव हारने के बाद भी यह पार्टी के कार्यकर्ता स्थिर रहते हैं विचलित नहीं होते हैं और किसी तरह का हिंसात्मक कार्य नहीं करते हैं यह है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का संस्कार जो इन्हें हमें अलग स्थान पर रखती है हाल में ही आपने देखा होगा कि हमने कर्नाटक का चुनाव हारा पर क्या कहीं से भी भारतीय जनता पार्टी के किसी भी अप्रिय घटना में शामिल होने का या किसी अप्रिय घटना का करने का समाचार मिला नहीं और हम सभी ने देखा कि कुछ राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले एवं अन्य घटनाएं हुई।

हम ऐसे पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो जीतने पर खुशी भी कुछ समय के लिए मनाते हैं और हारने के बाद भी हम जनता के द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं और हमारे कार्यकर्ता विचलित नहीं होते हैं और आने वाले चुनाव की तैयारी में लग जाते हैं यही है भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी विशेषता भारतीय जनता पार्टी 365 दिन चुनाव के लिए तैयार रहती है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा देश हित में जनहित में समाज हित में कार्य करते रहे हैं और करते रहेंगे।

इस बैठक में उपस्थित हुए प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा , जिला अध्यक्ष सतीश पुरी , पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, पूर्व विधायक बडकुंवर गागराई जी,पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, सरायकेला खरसावां के संगठन प्रभारी जे॰बी॰ तुबिद , पूर्व प्रत्याक्षी मनोज लेयांगी ,शिवा बोदरा, भुषण पाट पिगुंआ, पूर्व जिलाअध्यक्ष अशोक षाडंगी , संजय पांडे , दिनेश चंद्र नंदी, विपिन पुर्ति, श्रीमती गीता बामुचू, श्रीमती मालती गिलुआ, जिला मीडिया प्रभारी विप्लव सिंह, विजय कुमार मेलगांडी, ललित मोहन गिलुआ, मंगल सिंह गिलुवा,विपिन लागुरी , इंद्रजीत सामड, दीपक निषाद, मांगता गोप, तरुण कुमार संवैयाँ,कुजरी केराई, अक्षय खत्री,कमल किशोर नायक, जयकिशन बिरुली, सीधेश्वर बानरा, चंद्रमोहन तिऊ, चंदन झा, सुखमती बिरुआ ,बेबी सिमपल पिंगुआ, मोतीलाल कालुनडिया, साधुचरण बिरुआ, अशोक दास, अशोक पिंगुआ, गोपाल सिंह शम्भु, बसंत प्रधान, गुलशन सुंडी, दुर्गाचरण नाग, सुदामा हायबुरु, सोनारपुर कुम्हार, रत्न लाल बोदरा, अभिजीत गगराई, राई भूमिज, पप्पू माहतो,लेबेया देवगम,दिनेश सुरिन, रविकिशन लागुरी,जगन्नाथ तियू, संजय कुमार बिरुली, रामचन्द्र गोप, परमेश्वर महतो, बृजमोहन चतोमबा,पवन शंकर पांडे, रविशंकर विश्वकर्मा, दुर्गावती बोयपाई,गौतम महतो, रामानुज प्रसाद शर्मा,हरिश तांति, कैलाश दास,राजेश गुप्ता, नवीन कुमार गुप्ता,पवन कुमार शर्मा,ललिता कोडा,राजेश प्रसाद, लालमुनि पुर्ति, अशोक कुमार दुमबिल, कुश पुर्ति, रोहित प्रधान, केदार नायक, पवन कुमार कालुनडिया,धीरज कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंहदेव, रामेश्वर तांति,मधुसूदन तुबिद, अनिल कुमार बिरुली, सतरी खंडयत, बहादुर सुंडी, हर्ष रवानी,पंकज सिंह, अनन्त शयनम, वंशीधर प्रधान एवं अन्य।

चांडिल : नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गयी


सरायकेला :चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गयी एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य ने कहा राजीव गांधी (20 अगस्त, 1944 - 21 मई, 1991), इन्दिरा गांधी और फिरोज गांधी के बड़े पुत्र और जवाहरलाल नेहरू के दौहित्र (नाती), भारत के सातवें प्रधानमन्त्री थे।राजीव का विवाह सोनिया गांधी से हुआ जो उस समय इटली की नागरिक थी।

विवाहोपरान्त उनकी पत्नी ने नाम बदलकर सोनिया गांधी कर लिया। कहा जाता है कि राजीव गांधी से उनकी मुलाकात तब हुई जब राजीव कैम्ब्रिज में पढ़ने गये थे। उनकी शादी 1968 में हुई जिसके बाद वे भारत में रहने लगी।

 राजीव व सोनिया के दो बच्चे हैं, पुत्र राहुल गांधी का जन्म 1970 और पुत्री प्रियंका गांधी का जन्म 1972 में हुआ।राजीव गांधी के जन्म दिन के अवसर पर 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है।

 सद्भावना दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा विशेष आयोजन होता है। देश भर में पार्टी सदस्य अपने पूर्व नेता राजीव गांधी को श्रद्धांजली देते है, उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते है. उनकी फोटो पर माल्यार्पण किया जाता है, दीपक जलाकर उन्हें याद किया जाता है।

इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य ने कहा मुख्य रूप से उपस्थित अधिवक्ता निखिल कुमार , प्राचार्य जोयदीप पांडे,अनुदेश शान्ति राम महतो,अनुदेश हरी नारायण साहू, अनुदेश पवन कुमार, अनुदेश देव कृष्णा महतो, अनुदेश नन्दलाल दंडपट,अजय मंडल,गौरव महतो , कृष्णा पद महतो, निमई मण्डल, सुस्मा दस थे।

सरायकेला: नव निर्मित हाईटेक थाना भवन का एसपी ने किया उद्घाटन


सरायकेला :–जिले के आदित्यपुर थाने का नव निर्मित हाईटेक थाना भवन रविवार से जनता को समर्पित हो गया। एसपी आनंद प्रकाश ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नए थाना भवन का उद्घाटन किया। 

मौके पर प्रशिक्षु आइएएस सुमित ठाकुर, एसडीपीओ हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी राजन कुमार, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं थाना कर्मी मौजूद रहे। 

विदित हो कि करीब ढाई करोड़ की लागत से निर्मित नए थाना भवन में तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। नया थाना भवन पूरी तरह से हाईटेक है। करीब 9 महीने में थाना भवन बनकर तैयार हुआ। झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की ओर से इसका निर्माण कराया गया है। अपने संबोधन में एसपी आनंद प्रकाश ने क्षेत्र के लोगों को नए थाना भवन की शुभकामनाएं दीं और थाना प्रभारी के कार्यशैली की सराहना की। 

उन्होंने कहा इनके नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगाने का काम किया गया है जो भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पुलिस को हाईटेक बनाने की दिशा में काम कर रही है। आदित्यपुर थाना जो है जिले का सबसे महत्वपूर्ण थाना है इसलिए यहां के पुलिसकर्मियों एवं जवानों को हाईटेक बनाने की व्यवस्था की जाएगी। 

क्षेत्र के आबादी को देखते हुए यहां संसाधन बढ़ाए जाएंगे जिसमें नए चार पहिया और दो पहिया वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे पुलिस पदाधिकारियों को लैपटॉप तक दिया जाएगा, ताकि अपराध और साइबर क्राइम पर रोक लग सके। 

वहीं थाने में रखे स्क्रैप के संबंध में एसपी ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर जिन केसों का निष्पादन हो चुका है उन्हें जल्द ही डिस्पोजल किया जाएगा। साथ ही एसपी ने कहा कि जिले को दो और नए थानों की सौगात जल्द मिलने वाली है। बता दें कि चांडिल एवं आरआईटी थाना के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

सरायकेला:आदिवासी आक्रोश जनसभा के लिए प्रचार प्रसार शुरु,चार जून को होगा आयोजित

सरायकेला : आगामी चार जून को आयोजित आदिवासी आक्रोश जनसभा के लिए संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन चांडील अनुमंडल ने धुनाबुरु पंचायत, चौका पंचायत, चिंगड़ा-पांडकिडी पंचायत, लाकड़ी पंचायत, मतकमडीह पंचायत में प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क अभियान चलाया । 

आदिवासी समाज के समस्त माता बहनों को बुजुर्ग गणों को, बुद्धिजीवी गणों को युवा साथियों को चार जून को आयोजित आदिवासी आक्रोश जनसभा में भारी से भारी संख्या में शामिल होने का अपील किया गया।

मौके पर मानिक सरदार, सुधीर किस्कू, श्याम सरदार, श्यामल मार्डी, रविंदर सिंह सरदार, जयनाथ सिंह, पशुपति सिंह सरदार,लक्ष्मण सिंह,

सृष्टिधर हेंब्रम भीम सिंह, नारायण सिंह डोमन बास्के,संजय किश्कु , हराधन मरडी, रवी हंसदा , भादरू सिंह मुंडा और भी संगठन के सक्रिय सदस्य गण उपस्थित थे।

बेड़ो कुआं में गिरा हिरण का बच्चा, ग्रामीणो ने सुरक्षित निकाला, वन विभाग में चल रहा है उपचार


रांची : बेड़ो प्रखंड के पुरियो गांव के नवाटोली में आज सुबह जंगल से भटककर मादा हिरण का एक बच्चा रामनाथ गोप के पक्का कुंआ में गिरा गया । रामनाथ गोप ने पढोसी देवनाथ गोप व ग्रामीणों के सहीयोग से बड़ी मेहनत के बाद कुआं से सुरक्षित हिरण को निकाला । गांव में हिरण आने की खबर फैलते ही ग्रामीणो की भिड देखने के लिये उमड पड़ी ।

 रामनाथ गोप ने तत्ककाल पंचायत के मुखिया निरज कुजूर को दुरभाष से दी । खबर मिलते ही मुखिया घटना स्थल पहुंचे और वन विभाग को इसकी सुचना दी । वन विभाग के वनपाल सुभाष प्रमाणिक व कर्मी संजय भगत वैन गाड़ी लेकर पहुॅचे. मुखिया निरज कुजूर, रामनाथ गोप ने हिरण के बच्चे को वन कर्मी को सौंपा. इस मौके पूर्व मुखिया कूबा पाहन, छोटू भगत, गंदूरा उरांव, राजकुमार गोप सहित गांव के कई लोग उपस्थित थे ।

इधर हिरण की बच्चा को वन विभाग कार्यालय बेड़ो में लाकर रखा गया है । जहाँ कुआं में गिरने से घायल हिरण की उपचार प्रखंड पशु चिकित्सक भरत पासवान के द्वारा किया जा रहा है. हिरण के मुंह, पैर व छती में जख्म के निशान है,वन कर्मी सुभाष प्रमाणिक ने बताया कि फिल हाल वन विभाग स्थित एक कमरा में रख कर बच्चा हिरण का उपचार किया जायेगा ठिक होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया किया जायेगा ।उन्होने आगे बताया कि संभवतः जंगल से भटकर कर हिरण का बच्चा गांव में आ गया था।

सरायकेला:चाईबासा में माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम

चाईबासा :- जिले में सुरक्षाबलों की टीम ने माओवादियों की बड़ी साजिश के मनसूबे पर पानी फेर दिया है. माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से तीन शक्तिशाली IED बम प्लांट किए थे।जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया माओवादियों ने ये बम कराईकेला थाना क्षेत्र के जंगलों में प्लांट किया था।

चाईबासा कराईकेला थाना क्षेत्र के इन्दुवां गांव के समीप जंगल से 5-5 किलो का तीन आईईडी बम बरामद किया है। एसपी आशुतोष शेखर को रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि 

कराईकेला थाना क्षेत्र इन्दुवां गांव के आस-पास जंगल के पहाड़ी वाले रास्ता में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से आईईडी बम लगाया गया है।

सूचना के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा संजीत कुमार के नेतृत्व में कराईकेला थाना क्षेत्र के इन्दुवां गांव के आस-पास जंगल पहाडी वाले इलाका में एरिया डोमिनेशन एवं सर्च अभियान चलाया गया।

इसी दौरान इन्द्रवां गांव से पपरीदा जाने वाली कच्ची सड़क में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से लगाये गये करीब पांच-पांच किलो का तीन आईईडी बम बरामद किया गया।  सीआपीएफ के बीडीडीएस टीम आईईडी बम को डिफ्यूज कर दिया।