मंत्री, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री रामगढ़ सत्यानंद भोक्ता ने किया रामगढ़ जिले का दौरा
रामगढ़:- मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री रामगढ़ सत्यानंद भोक्ता ने रामगढ़ जिले का दौरा किया।
इस दौरान माननीय मंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान माननीय विधायक जे०पी० पटेल, विधायक बड़कागांव अंबा प्रसाद, उपायुक्त माधवी मिश्रा, अध्यक्ष जिला परिषद सुधा देवी सहित अन्य 20 सूत्री सदस्य उपस्थित हुए।
इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य सरकार लगातार राज्य के विकास के लिए कार्य कर रही है गरीब, जरूरतमंद तथा योग्य लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं।
बैठक के दौरान जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू ने सभी को पूर्व में हुई 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों कि विभागवार जानकारी दी।
बैठक के दौरान मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्य करने एवं आम जनों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया वही उन्होंने प्राप्त लक्ष्य की प्राप्ति हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करते हुए योग्य लाभुकों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने का निर्देश दिया।साथ ही उन्होंने विभाग द्वारा प्राप्त आवंटन को ससमय खर्च करने का निर्देश भी दिया।
रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न कारखानों में कार्य कर रहे मजदूरों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं उन्हें अनिवार्य रूप से न्यूनतम मजदूरी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को लेकर मंत्री ने श्रम अधीक्षक रामगढ़ से इस संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली वहीं उन्होंने श्रम अधीक्षक को नियमित रूप से कारखानों की जांच करने एवं दिशानिर्देशों की अवमानना करने वाले संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मंत्री ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक से विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली वहीं उन्होंने सभी विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए वहां मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री ने संस्थागत प्रसव एएमसी पंजीकरण आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान विधायक बड़कागांव अंबा प्रसाद ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सभी के समक्ष रखते हुए उनके जल्द निराकरण की मांग की। मौके पर उनके द्वारा सड़क, बिजली, पेयजल सहित अन्य मामले भी उठाए गए जिस पर माननीय मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को विशेष ध्यान देते हुए जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया गया।
मंत्री ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी ली वहीं उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल के माध्यम से जल के तहत हुए कार्यों की भी जानकारी ली मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों तक पहुंच बनाते हुए जलापूर्ति संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या को दूर करने, चापानलों की ससमय मरम्मती सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
मौके पर विधायक जे०पी० पटेल के द्वारा भी उनके क्षेत्रों में जलापूर्ति योजनाओं में खराबी की बात कही गई जिस पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश मंत्री ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को दिया।जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में मंत्री ने सभी योग्य लाभुकों को राशन कार्ड का लाभ देने का निर्देश दिया वही प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य आवास योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने ससमय आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क निर्माण के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए मंत्री ने योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए जा रहे पुलों व अन्य योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए मंत्री ने आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कृषि पशुपालन एवं सहकारिता कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का का लाभ शत-प्रतिशत योग्य किसानों को देने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत हो रहे कार्यों पर विशेष ध्यान देने व गाय, बकरी, सुकर पालन सहित अन्य योजनाओं के तहत शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान अन्य 20 सूत्री सदस्यों ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को बैठक में रखा इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को किए गए कार्यों से संबंधित जानकारी उन्हें देने एवं समस्याओं के निराकरण कराने की बात कही।
मौके पर मंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोगो को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया जिसमें मनरेगा के तहत अफज़ल अंसारी को बिरसा सिंचाई संवर्धन कूप, श्री उर्मिला देवी को बिरसा आम बागवानी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अमिया देवी एवं सावित्री देवी, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत परबी देवी एवं बुधनी, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत मोनिका कुमारी एवं लक्ष्मी कुमारी, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन ऋण योजना के तहत राजकुमार टुडु एवं मो० अनवर अंसारी को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
वहीं मौके पर मंत्री के द्वारा कुल लगभग 7.90 करोड़ रुपए की राशि के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। उक्त बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
May 18 2023, 18:29