*सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई समारोह*
गैसड़ी/ बलरामपुर । स्थानीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम रेलवे स्टेशन रोड गैसड़ी में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोशिएशन के नेतृत्व में शिक्षक बिदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रा शि प्र स्ना एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शिक्षा जगत में बेहतरीन कार्य करने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र नाथ योगी , शेर अली , सिराज अहमद व सहायक अध्यापक अख्तर आलम तथा शिक्षामित्र रामकिशुन व तिलकराम यादव शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हो गये ।
सेवानिवृत शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी के द्वारा अंगवस्त्र व धार्मिक पुस्तक भेंट किया गया । एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह के द्वारा स्मृति चिन्ह व अन्य उपहार देकर सेवानिवृत शिक्षकों की बिदाई की गई । सेवानिवृत शिक्षक सुरेन्द्र नाथ योगी ने कहा कि शिक्षक हमेशा अपने निष्ठावान कर्तव्यों का पालन करें शिक्षा के प्रति निस्वार्थ भाव से कार्य करने पर विद्यार्थी व शिक्षक दोनों का मान सम्मान बढ़ता है अज्ञांनता के चलते आज भी समाज में कुरीतियां फैली हुई है समाज को शिक्षा का ज्ञान दिलाकर आपसी मतभेद व कुरीतियां दोनों समाज से मिटाया जा सकता है ।
इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी गैसड़ी शमशेर सिंह राणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी पचपेड़वा घनश्याम बर्मा, चन्द्र प्रकाश यादव, अजीत कुमार पांडेय, राकेश कुमार मिश्र , राकेश कुमार श्रीवास्तव, अब्दुल मुस्तफा खान, सतीश चन्द्र यादव, अर्चना दूबे, पूजा रानी, आरती सिंह, रतन कला चतुर्वेदी , आपरेटर अमरनाथ पांडेय , मेराज अहमद मंसूरी, व राहुल मिश्रा सहित अन्य शिक्षक बिदाई समारोह में मौजूद रहे। रवि ज्योति मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया ।
May 18 2023, 18:04