रामगढ़: सीबीएसई के दसवीं का परिणाम घोषित, आकांक्षा श्री कृष्ण विद्या मंदिर की टॉपर बनी
रामगढ़: सीबीएसई के दसवीं का परिणाम घोषित किया गया, जिसके अंतर्गत आकांक्षा पाठक 95% अंक लाकर श्री कृष्ण विद्या मंदिर की टॉपर बनी। सर्वोत्तम अंक लाकर उत्तीर्ण होने वाले टॉप 10 बच्चों में क्रमशः आकांक्षा पाठक 95%, उदय कुमार 93%, श्वेता कुमारी 98%, इशिका कुमारी 89.2%, मोहम्मद फैजान 89%, सागर कुमार 89%, अलीशा यादव 88%, सुमन कुमार 87.4%, आंचल कुमारी 87%, आकाश कुमार 85.2% रहे। विद्यालय से कुल 107 बच्चों ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी जिनमें 63 प्रथम श्रेणी से एवं शेष द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित हुए। विषयवार सर्वोत्तम अंक क्रमशः अंग्रेजी में 96, हिंदी में 95, गणित में 95, विज्ञान में 95, समाजशास्त्र में 98 तथा कंप्यूटर में 99 रहा। विषयवार उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वालों की संख्या क्रमशः अंग्रेजी में 19, हिंदी में 43, गणित में 19, विज्ञान में 9 , समाजशास्त्र में 27 तथा कंप्यूटर में 42 रही। कुल मिलाकर विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता), उपाध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल, सचिव विमल किशोर जाजू, सह- सचिव अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल सहित अन्य सम्मानित सदस्यों ने इस उत्कृष्ट परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया है। अध्यक्ष महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों का यह परिणाम वास्तव में सराहनीय एवं उत्साहवर्धक है।
इन बच्चों को कोरोना महामारी में लगभग डेढ़ वर्षो का पठन-पाठन ऑनलाइन करना पड़ा था। इसके बावजूद ऐसा बेहतर परिणाम उन बच्चों के आत्मविश्वास, मेहनत तथा संबंधित शिक्षक - शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन को ही परिलक्षित करता है। निश्चय ही इन बच्चों के अभिभावक भी प्रशंसा के पात्र हैं।
अध्यक्ष महोदय ने सभी संबंधित अभिभावकों,शिक्षक - शिक्षिकाओं तथा बच्चों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्राचार्य ब्रह्मानंद द्विवेदी एवम प्रशासक एस पी सिन्हा सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
May 12 2023, 18:17