*शाखा प्रबंधकपंजाब नेशनल बैंक के खिलाफ फर्जी लोन के मामले में मुकदमा पंजीकृत करने का न्यायालय ने दिया आदेश*
(तुलसीपुर )बलरामपुर।न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलरामपुर ने नगर कोतवाली बलरामपुर को बैंक शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक बलरामपुर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने का दिया आदेश।
थाना देहात कोतवाली के श्रीनगर मनिकाकोट निवासी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते 23 फरवरी 2023 को शाम लगभग 4 बजे शाखा प्रबंधक पीएनबी बलरामपुर अपने साथ 4 साथियों के साथ घर आये और उनकी माता कांति देवी के बारे पूछा कारण पूछा तो शाखा प्रबंधक ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि कांति देवी ने दस लाख का लोन लिया है।
तुम्हारा घर, ट्रैक्टर , जमीन आदि कुर्क हो जाएगा तब दिनेश मिश्रा ने बताया उनके माता ने कभी बैंक से लोन नही लिया है और ना ही कभी आवेदन किया है उक्त लोन के संबंध में कागजात मांगने पर नही दिखाया । दिनेश मिश्रा को आशंका है बैंक मैनेजर की मिलीभगत से धोखाधड़ी करके उनकी माता का फर्जी अंगूठा और दस्तावेज लगाकर लोन उठा लिया है और सारा पैसा हड़प लिया है।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को शिकायती पत्र भेजने के बाद कार्यवाही ना होने पर न्यायालय की शरण ली है जिसमे आज न्यायालय ने नगर कोतवाली बलरामपुर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया है ।
May 10 2023, 15:31