जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर में संचालित डील्क्स शौचालय का खूब चल रहा मनमाना, लोगो से वसूल रहे है दुगुना पैसा
देवघर:- जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर परिसर स्थित डीलक्स शौचालय का इन दिनों यात्रियों से मनमाने ढंग से पैसे वसूलने का मामला चल रहा है, जिसको लेकर यात्रियों ने बताया की जसीडीह रेलवे स्टेशन स्थित डीलक्स शौचालय के द्वारा मूल्य तालिका को हटा दिया गया है।
तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मूल्य तालिका को किस तरह से सीढ़ियों के नीचे कचरे के ढेर में फेंक दिया गया है, और मूल्य तालिका के जगह प्रचार पोस्टर लगा दिया गया है, जिससे यात्रियों को उचित मूल्य तालिका का पता नहीं चल पाता है, ऐसे में वहां कार्यरत कर्मी, लोगों से दुगुना पैसा वसूल कर रहे हैं।
यात्रियों ने बताया कि मूल्य तालिका के अनुसार शौचालय जाने का दो से पांच रूपया लगना चाहिए, जबकि कर्मियों द्वारा दोगुना पैसा यानी कि 10 से 20 रुपया तक वसूल रहे हैं, ऐसे में यात्रियों को डीलक्स शौचालय को प्रयोग करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
यात्रियों का कहना है कि रेल सरकार यात्रियों के लिए हर बेहतर सेवा देने की कोशिश करते हैं, लेकिन बिचौलिए इसका भरपूर फायदा उठाते हैं जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
May 09 2023, 15:21