देवघर: राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय के शुभारंभ का गवाह आज देवघर जिला भी बना
देवघर। राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय के शुभारंभ का गवाह आज देवघर जिला भी बना। सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ऑनलाइन 80 उत्कृष्ट विद्यालय का उद्घाटन किया गया।
राज्य के सभी 80 विद्यालय में अब सीबीएसई पैटर्न पर अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। इन विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ साथ शिक्षकों की उपलब्धता, स्मार्ट क्लास और आईसीटीसी लैब भी होंगे।
देवघर जिले के तीन विद्यालय राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय में शामिल किये गए हैं। जिनमे मातृ मंदिर +2 विद्यालय ,आर मित्रा +2 और विद्यालय, और कस्तूरबा आवासीय विद्यालय शामिल हैं।
इन सभी विद्यालयों में बेहतर शिक्षण संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएं झारखण्ड सरकार की ओर से मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही आधारभूत संरचनाओं को भी बेहतर बनाया जा रहा है।
देवघर जिले के तीन विद्यालयों के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शामिल होने से शिक्षकों के साथ साथ विद्यार्थियों में भी उत्साह देखा गया। उत्कृष्ट विद्यालय में शैक्षणिक माहौल और सामाजिक संबंध को बेहतर बनाते हुए शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उत्कृष्ट विद्यालय में मल्टी परपस हॉल, खेल मैदान, लाइब्रेरी, साइंस लैब, कंप्यूटर कक्ष, स्वच्छ शौचालय, मॉडल किचन, आकर्षक वृहत गेट, सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड और अन्य सभी आधारभूत संचनाएँ उपलब्ध होंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड सरकार के मंत्री बदल पत्रलेख मात्र मंदिर स्कूल में शामिल हुए मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जैसे कस्तूरबा आवासीय स्कूल हर प्रखंड के लिए एक सिंबॉल है और यहां से कई सक्सेस स्टोरी निकली है ऐसे ही यह पूरे राज्य के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा शिक्षा जगत में झारखंड में एक अलग क्रांति आएगी उसके साथ साथ एक्सीलेंस स्कूल बन जाने के बाद इसमें समाजसेवियों को भी आगे आने की जरूरत है ताकि वहां की अन्य कमियों को भी दूर कर बच्चों को एक बेहतर शिक्षा मिल सके साथ ही बच्चे एक नया आयाम हासिल कर सके विद्यालयों का उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयन किया गया है यह जिलावासियों के लिए गौरव की बात है।
जिले के तीन विद्यालयों में सीबीएसई पैटर्न की पढ़ाई होने से यहां के विद्यार्थियों को ऑल इंडिया रैंकिंग वाले विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतर रैंक लेकर आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
May 09 2023, 14:57