*डीजे पर तेज आवाज के धुन से लोग परेशान*
बलरामपुर। डीजे की संगीत पर बजते ही जहां बच्चों के पांव थिरक उठते हैं वही बड़े बड़ों का भी मन डोल जाता है
किंतु वही डीजे जब जरूरत से ज्यादा वॉल्यूम में बजता है तो लोगों के लिए जानलेवा भी साबित होता है तुलसीपुर में स्वतंत्र भारत ग्राउंड शादियों के लिए वरदान साबित हो रहा है ।
लंबा चौड़ा खुला मैदान है इसमें अक्सर लोग टेंट लगाकर शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम करते हैं
जिसमें कोई भी पैसा नहीं लगता फ्री आफ का कास्ट होता है । इसमें लोग बड़े ही शौक से शादियां रचाते हैं और कर्ण भेदी रात के जिससे आसपास के निवासियों का नींद हराम हो जाता है जबकि शादियों में लोग मनोरंजन के लिए लोग देर रात तक खा पीकर डांस आदि करते हैं । वही पड़ोसियों के नींद हराम हो जाती है बताते चलें कि के खेल मैदान जहां बच्चे खेल खेलते हैं वही लोग स्वास्थ्य बनाने की दृष्टि से सुबह-सुबह घूमते नजर आते हैं और स्वास्थ्य लाभ करते हैं वही शादियों के बाद छोड़े गए प्लास्टिक गिलास आदि के तथा कूड़े करकट ढेर छोड़ जाते हैं।
जिससे गंदगी ही गंदगी दिखाई पड़ती है बचा हुआ खाना भी फेक जाते हैं वही मैदान के किनारे मुर्गा मछली व मीट की दुकानें हैं। जिनका भी बचा हुआ गंदगी वही किनारे-किनारे रहता है जिस से दुर्गंध उठती है। इस पर ना तो सरकारी विभाग ध्यान देता है और ना ही नगर पंचायत ध्यान देती है। जिससे खिलाड़ी के साथ साथ सुबह स्वास्थ्य लाभ करने वाले भी पीड़ित हैं इसमें कई लोगों ने बताया कि इस मैदान का लाभ कुछ नशेड़ी भी अंधेरे का लाभ उठाते हैं।
जिससे यहां दारू की सीसीयों के साथ-साथ नशीली सुईया लगाने वाली कुछ पदार्थ में पड़े रहते हैं जो पैर आदि में गड़ जाते हैं इसमें पुलिस को भी ध्यान देने की जरूरत है सबसे बड़ा सवाल यहां पैदा होता है कि जब सरकार ने इस पर रात 10:00 बजे के बाद पाबंदी लगा रखी है तो लोग 1:30 बजे रात तक क्यों बजाते हैं जिससे लोगों को परेशानी होती है।
May 08 2023, 17:14