रांची के रियल स्टेट कारोबारी विष्णु अग्रवाल हाजिर हुए ED ऑफिस: छवि रंजन से संबंध की जानकारी लेगी ED
जमीन घोटाला से संबंधित जांच का दायरा और बढ़ता ही जा रहा है। इसी मामले में आज कारोबारी विष्णु अग्रवाल की पेशी हुई है। वह सुबह 10:45 बजे रांची के ED कार्यालय पहुंचे।
वहीं आज विष्णु अग्रवाल और छवि रंजन को आमने सामने बैठाकर ED पूछताछ कर सकती है। गौरतलब है की ईडी ने गत चार नवंबर 2022 को विष्णु अग्रवाल के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान उनका मोबाइल जब्त किया था। जिसके डेटा से ईडी को बहुत जानकारियां हाथ लगी। जिसमें छवि रंजन के गोवा टूर का ब्यौरा भी था। लिहाजा रियल इस्टेट कारोबारी विष्णु कुमार अग्रवाल से छवि रंजन का गोवा टूर की भी जानकारी ले लगी।
बता दे कि रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को छह दिन की रिमांड पर लिया। उनसे ईडी 12 मई तक पूछताछ करेगा। अब तक की जांच में ईडी को यह जानकारी मिली है कि बरियातू रोड स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री के लिए हुए फर्जीवाड़े सहित कई जमीनों के दस्तावेजों की हेराफेरी में छवि रंजन ही मास्टर माइंड हैं।
May 08 2023, 15:07