प्रि सिटिंग मामले निपटारा करने में तेजी लाएं:-जिला जज
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 13 मई 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत मे सुलहनीय मामलों को समझौता के आधार पर प्रि सिटीग मामले सभी न्यायिक पदाधिकारी को निपटाने में तेजी लाने को डॉ राकेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद ने कहा। और निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करें।
उन्होंने यह भी कहा अभी तक जितने मामले निपटारे हुए हैं पर्याप्त नहीं है। प्रि सिटिंग मामले को निपटारे में विधिज्ञ संघ के विद्वान अधिवक्ता का भी सहयोग प्राप्त करें।प्राधिकार सचिव अजय कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि अब तक कुल 47 अपराधिक मामलों का निपटारा प्रि सिटिंग के माध्यम से किया जा चुका है। जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के 8, ऐ सी जे एम-1, 6, एसीजेएम 4 के 4, एसडीजेएम 3, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी जन्मेजय चौधरी 7, आलोक कुमार चतुर्वेदी,8 रिचा कश्यप 3,वैभव कुमार, के 8 मामले है।
आज भी 3 मामलों का निपटारे पारा विधिक स्वयंसेवक नवल किशोर पांडे बबीता कुमारी, मनोरंजन कुमार के द्वारा पक्षकार को नोटिस देकर न्यायालय में लाया गया जिन के सहयोग से निपटारा किया गया। आज भी 11 वर्ष पूर्व एक लंबित मामले का निपटारा हुआ। प्री सेटिंग मामले में तेजी लाने को लेकर जिले के संबंधित थाना अध्यक्ष से नोटिस जल्द से जल्द तमिला करने के लिए निर्देशित किया गया है।
पारा विधिक स्वयंसेवक गण भी क्षेत्र में जा जाकर पक्षकार को बुलाकर मामले निपटारा करा रहे हैं। लक्ष्य हासिल करने को लेकर तेजी से सभी कार्य किए जा रहे है।
May 08 2023, 14:56