आईएएस छविरंजन 6 दिनों की ईडी रिमांड पर भेजे गए,राज्य सरकार ने शुरू की निलंबन की प्रक्रिया
रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. कोर्ट ने उन्हें छह दिनों के ईडी रिमांड पर देने का आदेश दिया है. साथ ही कहा जा रहा है कि रिमांड की अवधि 7 मई से 12 मई तक रहेगी.
ईडी ने 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड मंजूर की है।इधर राज्य सरकार ने आईएएस छवि रंजन के निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
दरअसल, ईडी द्वारा जमीन की खरीद बिक्री के मामले में आईएएस छवि रंजन को दूसरी बार लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। छवि रंजन को कोर्ट ले जाने के पूर्व ही ईडी ने छवि रंजन की मेडिकल जांच सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में कराई। इस दौरान छवि रंजन का बीपी, शुगर और पल्स सभी सामान्य मिले।
उनकी कोविड रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में पेशी के बाद छवि रंजन जब ईडी की अदालत से बाहर निकल रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू थे जो उनके लाख छुपाने की कोशिशों के बाद भी नहीं छुप रहे थे। हालांकि वे सामान्य दिखने की कोशिश कर रहे थे पर चिंता की लकीरें उनके चेहरे पर साफ दिख रही थीं।वहीं, राज्य सरकार ने उनके निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पूछताछ के दौरान खुद को निर्दोष बता रहे थे आईएएस छवि रंजन
बता दें कि ईडी ने कोर्ट में छवि रंजन पर जो आरोप लगाए हैं, उनमें बताया है कि दस्तावेज में जालसाजी कर सेना के कब्जे वाली जमीन के अलावा चेशायर होम रोड और बजरा मौजा की जमीन की खरीद-बिक्री की गलत तरीके से की गई है।
छवि रंजन पूछताछ के दौरान खुद को निर्दोष बताते रहे, कई सबूत उनके खिलाफ थे। छवि रंजन अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर सारा दोष मढ़ रहे थे। प्रेम प्रकाश के माध्यम से सेना के कब्जे वाली जमीन का म्यूटेशन किया गया। इसके लिए छवि रंजन ने 1 करोड़ रुपये लिए। ईडी की पूछताछ में छवि रंजन ने प्रेम प्रकाश से संबंध को सिरे से नकार दिया था।
गुरुवार की रात छवि रंजन की गिरफ्तारी से पहले उनकी पत्नी को मुलाकात करने के लिए ईडी ऑफिस बुलाया गया था। कुछ देर दोनों के बीच बातचीत हुई जिसके बाद छवि रंजन की पत्नी ईडी दफ्तर से बाहर निकल चली गई।
May 07 2023, 11:30