आईएएस छवि रंजन की बढ़ी मुश्किले: 6 दिनों तक और ED करेगी पूछताछ
रांची:- राजधानी रांची के पूर्व डीसी और आईएएस छवि रंजन की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही है। बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार छवि रंजन को ईडी, 6 दिनों के रिमांड पर रख कर करेगी पूछताछ। यह रिमांड रविवार यानी 7 मई से शुरू होगी जो अगले 6 दिनों तक यानी 12 मई तक चलेगी।
सेना की जमीन घोटाले मामले में पूर्व डीसी छवि रंजन को ईडी 5 मई को गिरफ्तार कर रांची के विशेष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था। इस दौरान ED ने कोर्ट से छवि रंजन को रिमांड पर लेकर पूछताछ की इजाजत मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था लेकिन शनिवार को दुबारा पेश होने के लिए कहा गया था। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व डीसी छवि रंजन की पेशी हुई। जिसमे ईडी ने 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 6 दिन रिमांड पर देने का निर्देश दिया है।
May 06 2023, 16:58