*नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक सम्पन्न*
बलरामपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल, निर्विघ्न, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार, बलरामपुर में आयोजित बैठक के दौरान नियुक्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(न0नि0) प्रदीप कुमार द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन की समस्त व्यवस्थाएं गुणवत्तापूर्ण, साफ-सुथरी व मानक के अनुरूप होनी चाहिए, यह समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनिश्चित कर लेंगें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मतदान प्रक्रिया बेहतर ढंग से संपन्न हो, इसलिए जनपद स्तर पर तैयार हैंड्स आउट बुक का आप सभी भलीभांति अध्ययन कर लें, जिससे पीठासीन व मतदान अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण मतदान कराने में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न होने पाये।
उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी मतपत्रों के पीछे अनिवार्य रूप से सुभिन्नक चिह्न की मुहर लगा कर हस्ताक्षर करेंगे। साथ ही निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराना हम सभी की प्राथमिकता है। इस कार्य में पूर्ण ईमानदारी एवं समय का विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
उन्होंने पार्टी रवानगी स्थल पर पहुँच कर प्राप्त सामग्री का मिलान करने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि रिसीट मेमों के अनुसार ही लिफाफे तैयार करें। प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता की पहचान करेंगे, द्वितीय मतदान अधिकारी मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाकर मतदाता को मतपत्र देंगे व मतदान अधिकारी तृतीय मतपेटी के प्रभारी होंगे। मतदान प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व मतपेटी को मतदान के लिए सील करने की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे। सभी प्रपत्रों व लिफाफों पर चर्चा करते हुए बताया कि प्रारूप 30 पर मतपत्र लेखा तैयार करेंगे। मतपत्र लेखा सभी पदों के लिए अलग-अलग प्रपत्र पर तैयार करेंगे। पार्टी रवानगी स्थल पर ही मतपेटी को खोलकर व बंदकर अवश्य देख लें।
इस दौरान समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी(नं0नि0) ज्ञानेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक शील सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
May 05 2023, 10:29