आज चुनाव प्रचार थम गया और डोर टू डोर तथा अपील कर वोट मांग रहे प्रत्याशी
बलरामपुर। तुलसीपुर गैसड़ी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य नुरुल हसन ने अपने विभाग शब्दों में टिकट ना मिलने का दर्द बयां किया उन्होंने बताया कि मैं पंचायत सदस्य रहा मेरा बेटा पंचायत सदस्य रहा मेरी पत्नी पंचायत सदस्य रही और करीब में 34 गांव में लगातार लोगों की सेवा करता रहा न दिन देखा ना रात ना हिंदू देखा न मुसलमान किसी का मैंने बेवजह पैसा खर्च नहीं कराया।
सपा मुखिया इस विषय में मुझे चुनाव का आदेश दिया था किंतु किसी कारणों से टिकट वितरण में मुझे टिकट नहीं मिल सका और मैं निर्दलीय चुनाव मैदान में हूं उन्होंने जनता से अपील किया कि वे उनके हर सुख दुख में काम आए हैं और आएंगे भारी मतदान कर विजई बनाने की अपील भी किया। सपा प्रत्याशी कमालुद्दीन खान ने बताया कि मुझे जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और पूर्व मंत्री डॉक्टर एस पी यादव भी मुझे पूरा सहयोग दे रहे हैं मुझे विश्वास है कि मुझे जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि जीतने के बाद में सबसे पहले सारे सड़क संपर्क मार्ग पानी बिजली की व्यवस्था करूंगा तथा गरीब असहाय और मजबूर मजलूम की सेवा मेरा परम दे होगा।
इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी मदनलाल जयसवाल ने बताया कि जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है मेरे साथ पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू भैया पूरा सहयोग कर रहे हैं वे जहां भी जा रहे हैं । जनता उनका भरपूर स्वागत करती है और वोट देने का पूरा आश्वासन दे रहे हैं मैं चुनाव जीतने के उपरांत सरकार की सारी योजनाओं को नगर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा स्वच्छता सड़क बिजली पानी के साथ-साथ सारी सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा।
May 04 2023, 19:38