जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से ईडी ने शुरू की पूछताछ
रांची: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से आज फिर ईडी ने पूछताछ शुरू कर दिया है।पूर्व डीसी पर आरोप है कि उन्होंने 150 पुलिस जवानों को तैनात कर जिस हेहल अंचल के बजरा मौजा के 7.16 एकड़ जमीन की घेराबंदी करवाई थी, वह फर्जी हैं। ईडी को कई लोगों से पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि जल्दबाजी में रांची डीसी ने यह फैसला लिया था। इस फैसले के पीछे क्या वजह थी ? आज छवि रंजन से पूछताछ में ईडी इसी सवाल के जवाब की तलाश करेगी।
पिछली बार कई सवालों के जवाब में छवि रंजन ने याद नहीं है, याद नहीं कर पा रहा हूं दिया था। ओइस बार जमीन घोटाला मामले में आज के दिन को बेहद अहम माना जा रहा है। छवि रंजन पूर्व के दो समन के बाद भी ईडी के समक्ष नहीं पहुं थे, ईडी ने तीसरा समन भेज कर 24 अप्रैल को रांची स्थित जोनल कार्यालय में बुलाया था। आइएएस छवि रंजन से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गयी थी।
छवि रंजन से ईडी ने उनके और आश्रितों से जुड़ी सारी संपत्ति की जानकारी भी मांगी गयी थी। 24 अप्रैल को पूछताछ के बाद उन्हें पहले एक मई को हाजिर होने का निर्देश दिया गया था। इस तारीख को बदलकर चार मई किया गया था। आज इस मामले में एक बार फिर छवि रंजन ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए मौजूद है। इडी ने आठ मई को व्यापारी विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है और 10 मई को जगत बंधु टी स्टेट के निदेशक दिलीप घोष से पूछताछ होगी।
छवि रंजन पर ना सिर्फ इस जमीन बल्कि चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद बिक्री मामले में भी नाम आ रहा है। 13 अप्रैल को उनके और जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा था। आइएएस छवि रंजन सहित 18 लोगों से जुड़े 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। बताया जाता है कि इस छापेमारी में भी ईडी के पास कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। छापेमारी में बड़गांई के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के आवास से भारी मात्रा में डीड मिले थे। वहीं कुछ जमीन माफिया के यहां से फर्जी डीड बनाने के स्टांप आदि मिले।
May 04 2023, 13:49