एस.एन.सिन्हा कॉलेज के प्रो.(डॉ0) गिरिराज शर्मा सहित छह शिक्षकेतर कर्मी हुए रिटायर्ड, दी गई भाव-भीनी विदाई
जहानाबाद : एस.एन.सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में प्रोफेसर डॉ0 गिरिराज शर्मा, के सम्मान में सम्मान-सह-विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 अरुण कुमार रजक ने उन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया और उनकी नई पारी की खूबसूरत शुरुआत की कामना की।
प्राचार्य ने इस अवसर पर उन्हें उनकी सेवा पुस्तिका के साथ साथ अन्य आवश्यक कागजात भी सौपें। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय के वित्तेक्षक डॉ0 सुबोध कुमार झा ने डॉ0 गिरिराज शर्मा के 39 वर्षों की अटूट सेवा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रोफेसर शर्मा ने अपने लंबे कार्यकाल में इस कॉलेज कई महत्वपूर्ण दायित्व निभाए जिनमे कुलानुशासक, परीक्षा नियंत्रक, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक के दायित्व महत्वपूर्ण रहे।
डॉ0 झा ने इस अवसर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकेतर कर्मियों के सेवा पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यों की पूरी पूरी प्रशंसा की। इस अवसर राजकुमार, प्रह्लाद चंद्र मिश्र , मो0 एजाज और ललिता देवी को प्राचार्य ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और उनके सुखमय जीवन की कामना की।
शिक्षक संघ की महाविद्यालय इकाई ने भी इस अवसर पर प्रोफेसर गिरिराज शर्मा, को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ0 अख्तर रोमानी, पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ0 उमाशंकर सिंह, डॉ0 एन पी सिंह के साथ साथ डॉ0 शशिधर गुप्ता, मो0 इंतखाब आलम, डॉ0 सिम्मी, डॉ0 कबिंद्र भगत और डॉ0 ज्योतिर्माया ने प्रोफेसर शर्मा का अभिनंदन किया । अभिनंदन करने वालों में डॉ0 राजकुमार मिश्र, डॉ0 मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ0 अनिल कुमार सिंह, गीता कुमारी और देवव्रत इत्यादि शिक्षको के साथ साथ शशि भूषण कुमार, रसनारायण भगत, राजीव नयन, संजय कुमार, नीलम कुमारी, राजीव कुमार सिंह, गौरव कुमार सिन्हा, विकाश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शशिकांत निराला, निरंजन कुमार, चंदन कुमार इत्यादि शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
May 03 2023, 18:44