पांच द्वादश ज्योतिर्लिंग समेत अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन, जानिए पूरा डिटेल
जहानाबाद : अपना देश कार्यक्रम के तहत भारतीय रेलवे भारत दर्शन के बाद अब भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत कर रही है। जो लोगों को धार्मिक स्थलों से दर्शन कराएगी। उक्त बात की जानकारी आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर अमित प्रकाश ने शहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर भारतीय रेल द्वारा भारत गौरव ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है। जो लोगों को धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराएगा। शुरुआत में उक्त ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को उज्जैन के महाकालेश्वर एवं ओंकारेश्वर द्वारका के नागेश्वर एवं द्वारकाधीश मंदिर ,सोमनाथ तथा नासिक के त्रंबकेश्वर एवं सनी सिगनापुर मंदिर, शिर्डी के साईं बाबा मंदिर के अलावा विश्वामित्री स्टैचू ऑफ यूनिटी का दर्शन कराएगी।
20 मई को हावडा से खुलने वाली उक्त ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे के किउल ,बरौनी समस्तीपुर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरेगी।जिसमे सवारी सवार हो सकते हैं। अमित प्रकाश ने यह भी बताया कि जहानाबाद जिले के यात्रियों को पाटलिपुत्र स्टेशन तक ले जाने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी।
12 दिन का होगा सफर किराया में दी जा रही 33% की रियायत
भारतीय रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव गौरव ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को किराया में 33% रियायत भी दी जा रही है। 12 दिन एवं 11 रात के सफर में तीर्थ यात्रियों से स्लीपर क्लास का ₹20060, थर्ड एसी का 31800 तथा सी टू का 41600 रुपया प्रति व्यक्ति किराया रखा गया है। इसी में खाना-पीना से लेकर दर्शनीय स्थल तक सड़क मार्ग से जाने आने के लिए वाहन की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी करेगी। 10 पर्यटक का ग्रुप में बुकिंग कराने पर प्रत्येक पर्यटक एक एक हजार का और रियायत दिया जाएगा।
उक्त ट्रेन में सफर करने वाले इच्छुक पर्यटक आईआरसीटीसी के वेबसाइट www.irctc tourism.com पर जाकर अपना टिकट बुक करा सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए हेल्पलाइन 85959 37681 तथा 91535 83167 पर जानकारी हासिल कर सकते हैं। खान-पान से युक्त डायनिग कार के साथ उक्त ट्रेन के सभी कोच अत्याधुनिक है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईआरसीटीसी के राजेश कुमार ,ऋषि कुमार भी उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
May 03 2023, 15:58