अरवल में बिहार शिक्षक स॑घर्ष मोर्चा ने मज़दूर दिवस के अवसर पर संकल्प सभा का किया आयोजन।
जहानाबाद अरवल में मजदूर दिवस के अवसर पर संकल्प सभा का आयोजन कर उन शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया, जिनकी बलिदान होने पर मज़दूर दिवस मनाने की परंपरा शुरू किया गया है।
मजदूर दिवस सह श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के राज्य महासचिव कामरेड नागेंद्र सिंह ने कहा कि संघर्ष और शहादत के बदौलत, प्राप्त अधिकारों को राज्य सरकार छीन रही है।
मजदूरों के हक के विरोध में कानून बनाकर लादा जा रहा है। राज्य सरकार की मनमानी नहीं चलेगी, शिक्षक संघर्ष मोर्चा चरणबद्ध तरीके से विरोध करेगी।
इस अवसर पर राज्य अध्यक्ष कामरेड रघुवर रजक ने कहा कि क्रांति मई दिवस की क्रांतिकारी परंपरा को याद करते हुए उन शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 8 घंटे काम 8 घंटे आराम 8 घंटे परिवार एवं समाज सेवा का अधिकार जो मिला है उस को बरकरार रखना है।
इस अवसर पर कामरेड अमरेंद्र प्रसाद राज्य उपाध्यक्ष ने कहा कि बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दे सरकार और 7 वाॅ चरण की बहाली शीघ्र हो प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला अध्यक्ष कामरेड ब्रज किशोर कुणाल ने कहा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 5 मई 2023 को आई एम हॉल पटना में शिक्षक सम्मेलन में अरवल से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले शिक्षक।
इस अवसर पर जिला सचिव देवकांत कुमार, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ,जिला कोषाध्यक्ष जय कुमार निराला, कामेश्वर यादव ,रसोईया संघ जिला अध्यक्ष ट्रेड यूनियन के मेंबर अजय विश्वकर्मा, वीरेंद्र चंद्रवंशी, राज मेहरा ,विजय प्रसाद, बैजू राम केंद्रीय श्रमिक संगठन के सदस्य रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड अजय कुमार जिला उपाध्यक्ष ने किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
May 02 2023, 15:07