विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा ई श्रम निबंधन शिविर का किया गया आयोजन
जहानाबाद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना डॉक्टर राकेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के निर्देशानुसार (व्यवहार न्यायालय जहानाबाद) परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन जहानाबाद में अरवल बिहार कॉमन सर्विस सेंटर सोसायटी के सहयोग से ई श्रम कार्ड निबंधन विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
इस विशेष शिविर में 32 नवीन ई श्रम कार्ड निबंधन किया गया एवं 16 श्रम कार्ड अपडेट किया गया।
बिहार कॉमन सर्विस सेंटर सोसाइटी अरवल के सहयोगी सदस्यों अभिमन्यु कुमार एवं रिंटू कुमार के द्वारा श्रमिकों के लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित जनों को विस्तार से इसके लाभ के बारे में बताया गया और श्रमिकों से संबंधित जानकारी सुलभ रूप से उपलब्ध कराने के लिए अपना संपर्क संख्या भी उन्हें दिया गया कि किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई परेशानी हो तो आप कॉमन सर्विस सेंटर का सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।
गौतम कुमार अध्यक्ष एवं नीरज उपाध्याय कोषाध्यक्ष कॉमन सर्विस सेंटर सोसाइटी के द्वारा प्राधिकार को सुलभ रुप से सेवा उपलब्ध कराया गया।
प्राधिकार सचिव अजय कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर मखदुमपुर प्रखंड के मकरपुर पंचायत में विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर किया गया।
जहां संजय कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्ता , पारा विधिक स्वयंसेवक , स्थानीय मुखिया सरपंच अन्य जनप्रतिनिधि, एवं जन साहस सोसाइटी के सहयोग से विधिक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न कराया गया एवं 4 लाभुकों को ई श्रम कार्ड का वितरण शिविर में किया गया।
प्राधिकार भवन में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से थाना अध्यक्ष के साथ बैठक की गई एवं न्यायालय से निर्गत नोटिस को तमिला कराकर पक्षकार को सूचित करने के लिए सभी थानाध्यक्ष से कहा गया कि ज्यादा से ज्यादा नोटिस को समय से पहले तमिल करा दें ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
जहानाबाद से बरुण कुमार
May 01 2023, 19:23