पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड में शामिल हुए झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के बच्चे, शिक्षक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम के ऐतिहासिक क्षण का गवाह झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय भी बना. मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण सीयूजे के मनातू सभागार में हुआ जिसे विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी, छात्र व शोधार्थीयों ने गंभीरता से सुना.
मन की बात के 100वां एपिसोड को सुनने के लिए सभी में काफी उत्साह नजर आया. इस दौरान सभागार में कुलपति प्रो के बी दास, ओएसडी डॉ जे के नायक, डीएसडब्लु प्रो रत्नेश विष्वक सेन, चीफ प्रॉकटर डॉ मयंक रंजन समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं, कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी एनएसएस कॉडिनेटर डॉ सुभाष बैठा ने निभाई.
मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर सीयूजे के कुलपति प्रो के बी दास ने कहा की आज का दिन एतिहासिक है लाखों लोग अलग अलग माध्यमों से इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने.
May 01 2023, 12:50