राँची में सेना के जमीन घोटाले में कई महत्वपूर्ण लोगों से एक मई के बाद शुरू होगी पूछताछ की सिलसिला शुरू, ईडी ने जारी किया समन
रांची ,डेस्क : राँची में सेना की जमीन में हुए घोटाले की जांच ईडी मनी लांड्रिंग के तहत कर रही है। इस संदर्भ में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है । अब इस मामले में ईडी कार्यालय में फिर से पूछ ताछ के लिए कई महत्वपूर्ण लोगों को एक मई से लगातार बुलाई गई है जिसके लिए समन जारी किया गया है। अब पूछताछ की सिलसिला शुरू एक मई के बाद से शुरू हो जाएगा।
इसके लिए ईडी ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, रांची के सब रजिस्ट्रार वैभव मनी त्रिपाठी और व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को भी समन किया है।
जानकारी के अनुसार ईडी ने एक मई को रांची के सब रजिस्ट्रार वैभव मनी त्रिपाठी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार त्रिदिप मिश्रा को पहले ही समन भेजा गया था । उन्हें दो मई को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
वहीं, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को चार मई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पहले उन्हें एक मई को ईडी कार्यालय में उपस्थित होना था।
रांची के व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को ईडी ने आगामी आठ मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। मिली जानकारी के अनुसार अभी कई अन्य को भी ईडी समन करेगी और पूछताछ के लिए बुलाएगी।
पूरा मामला जमीन घोटाले से संबंधित है। इस मामले में ईडी ने अब तक बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन का फर्जी विक्रेता प्रदीप बागची सहित कुल सात आरोपितों को जेल भेज दिया है। इनपर जमीन के मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ कर फर्जीवाड़ा करने व फर्जी दस्तावेज के आधार पर होल्डिंग नंबर लेने, फर्जी कब्जा दिखाकर जमीन बेचने आदि के आरोपों की पुष्टि हो चुकी है।
ईडी ने रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन व सदर थाना क्षेत्र में चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा। इस मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन की भूमिका संदेह के घेरे में है।
अब तक इस मामले पकड़े गए आरोपी ने राँची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को बताया मास्टरमाइंड
पूर्व में गिरफ्तार सातों आरोपितों ने ईडी की पूछताछ में छवि रंजन के सामने ही स्वीकार कर लिया कि इस पूरे जमीन घोटाले का मास्टरमाइंड छवि रंजन हैं। उनके कहने पर ही जमीन कारोबारियों ने जालसाजी की।
कोलकाता रजिस्ट्री कार्यालय के पदाधिकारियों की भूमिका इसलिए संदेह के घेरे में है कि वहां के रजिस्ट्री कार्यालय से ही मूल डीड निकालकर आरोपितों ने उसमें जाली कागजात लगाया, मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ की।
आइएएस छवि रंजन से पूर्व में एक दिन ईडी ने पूछताछ की है। यह दूसरी बार है, जब ईडी ने उन्हें चार मई को पूछताछ के लिए बुलाया है।
ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाये गए तिथि इस प्रकार है
एक मई : रांची के सब रजिस्ट्रार वैभव मनी त्रिपाठी से होगी पूछताछ
दो मई : एडिशनल रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस कोलकाता त्रिदिप मिश्रा से होगी पूछताछ
चार मई : रांची के पूर्व उपायुक्त आइएएस छवि रंजन से होगी पूछतछ
आठ मई : व्यवसायी विष्णु अग्रवाल से होगी पूछताछ
छवि रंजन के सहयोगियों व जमीन के धंधेबाजों के यहां भी मिले हैं कई महत्वपूर्ण दस्तावेज
ईडी ने कुछ दिन पहले ही आइएएस छवि रंजन के सहयोगियों व जमीन के धंधेबाजों के यहां छापेमारी की थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। इन ठिकानों में जमशेदपुर के रवि सिंह भाटिया, श्याम सिंह, रांची के विपिन सिंह, शेखर कुशवाहा व प्रियरंजन सहाय से जुड़े आवास शामिल थे।
इनके आवास से बरामद दस्तावेजों की ईडी जांच कर रही है। बहुत जल्द ही इन आरोपियों से भी ईडी अपने कार्यालय में पूछताछ करेगी।
May 01 2023, 12:04