गया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : संयुक्त छापामारी में हार्डकोर नक्सली रक्षा सिंह भोक्ता उर्फ मुखिया जी गिरफ्तार
गया। बिहार के गया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संयुक्त छापामारी में हार्डकोर नक्सली रक्षा सिंह भोक्ता उर्फ मुखिया जी को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 11 अगस्त 2011 को रोशनगंज थाना अंतर्गत सैफगंज और ऑजन गांव के बीच मोरहर नदी पर पुल निर्माण को लेकर लेवी नहीं देने के कारण 50 से 60 की संख्या में नक्सलियों द्वारा हमला कर पुल निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया था और पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की घटना और जेसीबी मशीन एवं कार्य में लगे मशीनों को आग के हवाले कर दी गई थी।
इस संबंध में चौकीदार शाहजहां खा के फर्द बयान के आधार पर रोशनगंज थाना कांड संख्या 59/2011 सीएल ए एक्ट के तहत कांड को दर्ज की गई। इसी तरह 20 नवंबर 2010 को रोशनगंज थाना अंतर्गत ग्राम कोइरी बीघा मोड (शेरघाटी-इमामगंज मुख्य सड़क SH09) के समीप नवनिर्मित पुलिया में बम लगाकर चुनाव के दौरान पुलिस बल की गाड़ी को ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष के फर्द बयान पर रोशन गंज थाना कांड संख्या 57/2010 कांड दर्ज किया गया था। कांडों में संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के साथ थानाध्यक्ष रोशनगंज तथा सीआरपीएफ 159 बटालियन के साथ एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया तथा उक्त दोनों कांडों में फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा रोशनगंज थाना एवं सीआरपीएफ की मदद से कांड में फरार नक्सली रक्षा सिंह भोक्ता उर्फ मुखिया जी को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड की घटना में संलिप्त 15 अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Apr 28 2023, 20:25