*स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेज-2 एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्प
बलरामपुर। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेज-2 एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत विकास खण्ड हर्रैया-सतघरवा एवं तुलसीपुर की चयनित ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे कार्यों एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार द्वारा की गयी।
विकास खण्ड हर्रैया-सतघरवा की ग्राम पंचायतों में रेट्रोफिटिंग सर्वे 90.95 प्रतिशत तथा विकास खण्ड तुलसीपुर की ग्राम पंचायतों में रेट्रोफिटिंग सर्वे 89.16 प्रतिशत होने पर, उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शतप्रशित कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। आगामी साप्ताहिक बैठक तक 30-40 प्रतिशत पोस्ट जियोटैग कराये जाने के निर्देश दिये गये। जिस ग्राम पंचायत में पोस्ट जियोटैग की प्रगति 30 प्रतिशत से कम होने पर उस ग्राम पंचायत के सचिव के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी संस्तुति करेंगें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सौरभ श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि तीन दिवस के अन्दर ग्राम पंचायत ओदरहिया के आर0आर0सी0 सेन्टर को पिलरयुक्त मानक के अनुरूप निर्मित कराकर उसकी फोटोग्राफ सहायक विकास अधिकारी पंचायत के माध्यम से जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करायें। यदि तीन दिवस के उपरान्त कार्य पूर्ण कराकर फोटो उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो सौरभ श्रीवास्तव के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही विनतीराम, तत्कालीन सहायक विकास अधिकारी पंचायत, हर्रैया-सतघरवा को सचिव, ग्राम पंचायत के अवगत कराने के उपरान्त भी कोई कार्यवाही/पत्राचार न किये जाने के सम्बन्ध में तीन दिवस के अन्दर अपना साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अमर नाथ राय, ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खण्ड हर्रैया-सतघरवा को आवंटित ग्राम पंचायतों के सभी कार्यों की प्रगति अत्यन्त ही खराब होने पर उनके द्वारा पदीय उत्तरदायित्वों एवं शासकीय कार्यों में रुचि न लेने, मनमाने ढंग से कार्य किये जाने एवं खराब कार्यशैली के कारण सीडीओ द्वारा नराजगी व्यक्त करते हुये उनको विशेष प्रतिकूल प्रविष्ट प्रदान किये जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आगामी साप्ताहिक बैठक में सभी कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं लाया जाता है, तो इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में ग्राम विकास अधिकारी हर्रैया-सतरघरवा ओपी0 दूबे को आवंटित ग्राम पंचायतों के सभी कार्यों की प्रगति अत्यन्त खराब होने, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत माॅडल ग्राम हेतु चयनित ग्राम पंचायतों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति शून्य होने पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुये विशेष प्रतिकूल प्रविष्ट प्रदान किये जाने का निर्देश दिया गया। तथा आगामी साप्ताहिक बैठक में सभी कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत माॅडल ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे कार्यों का निरन्तर अनुश्रवण/स्थलीय सत्यापन करते हुये सत्यापन आख्या जिला पंचायत राज अधिकारी, बलरामपुर के कार्यालय में उपलब्ध कराते रहे।
Apr 28 2023, 18:40