पंचायतों में खाली पड़े विभिन्न पदों के चुनाव की तैयारी शुरू : निर्वाचन पदाधिकारी
गया/शेरघाटी। आगामी माह शेरघाटी अनुमंडल इलाके के विभिन्न पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों के खाली पदों का चुनाव का ऐलान कर दिया गया है और राज्य निवार्चन आयोग चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
इस संबंध में अनुमंडल निवार्चन पदाधिकारी शेरघाटी रंजय कुमार ने बताया कि पंचायतो में खाली पडे सीट को लेकर आगामी माह चुनाव प्रस्तावित है और जिसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। आगामी माह के पहले सप्ताह के दरमियान नामांकन प्रकिया शुरू होगी और मतदान आगामी माह के आखिरी सप्ताह के 25 तारीख को जबकि मतगणना कार्य 27 मई को होगी।
शेरघाटी अनुमंडल में महज एक मात्र मुखिया पद के चुनाव होने है, जो बांकेबाजार प्रखंड अन्तर्गत सैफगंज पंचायत है। इसी प्रकार गुरूआ प्रखंड अन्तर्गत रघुनाथ खाप पंचायत का सरपंच पद का एक मात्र सीट का चुनाव भी होने है। पंचायत समिति के दो खाली सीटो के लिए चुनाव प्रस्तावित है।
जिनका तालुक बाराचट्ठी एवं बांकेबाजर प्रखंड से है।इसी प्रकार अनुमंडल इलाके के विभिन्न प्रखंडो के विभिन्न पंचायतो के पंच पद कूल 38 एवं वार्ड सदस्य के कुल 9 सीटो पर भी चुनाव प्रस्तावित है। उनमें शेरघाटी प्रखंड अन्तर्गत वार पंचायत में वार्ड सदस्य के अलावां विभिन्न पंचायतो के पंच पदो के कुल खाली 5 सीट भी शामिल है।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Apr 27 2023, 21:13